LIC Jeevan Umang: रोजाना जमा करें मात्र 45 रुपये फिर 100 साल तक मिलेंगे 36000 रुपये सालाना, जानें इस पॉलिसी के बेहतरीन फायदे...

LIC Jeevan Umang: Deposit only Rs 45 daily, then you will get Rs 36000 annually for 100 years, know the best benefits of this policy... LIC Jeevan Umang: रोजाना जमा करें मात्र 45 रुपये फिर 100 साल तक मिलेंगे 36000 रुपये सालाना, जानें इस पॉलिसी के बेहतरीन फायदे...

LIC Jeevan Umang: रोजाना जमा करें मात्र 45 रुपये फिर 100 साल तक मिलेंगे 36000 रुपये सालाना, जानें इस पॉलिसी के बेहतरीन फायदे...
LIC Jeevan Umang: रोजाना जमा करें मात्र 45 रुपये फिर 100 साल तक मिलेंगे 36000 रुपये सालाना, जानें इस पॉलिसी के बेहतरीन फायदे...

LIC Jeevan Umang :

 

नया भारत डेस्क : आप भी कम निवेश में ज्यादा रिटर्न वाले इनवेस्टमेंट विकल्प को तलाश रहे हैं। यहां आपको एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको सालाना पैसाल मिलने के साथ मैच्योरिटी बेनेफिट मिलते हैं। LIC की पॉलिसी भारतीय लोगों में बैंक एफडी की ही तरह फेमस है। (LIC Jeevan Umang)

जब भी इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की बात आती है, ज्यादातर लोग इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चुनाव करते हैं। ग्राहकों तक अपनी पहुंच और अलग-अलग योजनाओं के कारण एलआईसी बहुत लोकप्रिय है। अगर आप कम निवेश में ज्यादा रिटर्न वाले इनवेस्टमेंट प्लान की तलाश में हैं तो एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको सालाना पैसा मिलने के साथ मैच्योरिटी बेनेफिट भी मिलते हैं। (LIC Jeevan Umang)

अगर आप युवा हैं और कम पैसा लगाकर बढ़िया मुनाफा कमाना चाहते हैं तो LIC की जीवन उमंग पालिसी के बारे में विचार करें। इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है। हर महीने में सिर्फ 1400 रुपये जमा करने पर आपके पास 25 लाख रुपये की पूंजी तैयार हो जाती है। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो आपको रोजाना सिर्फ 47 रुपये इस पॉलिसी में निवेश करना है। मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिल जाएंगे। (LIC Jeevan Umang)

पेंशन के साथ मैच्योरिटी बेनिफिट भी

अगर आप किसी पेंशन स्कीम के बारे में सोच रहे हैं तो एलआईसी की जीवन उमंग बेहतर विकल्प है। मान लीजिए, यदि आपकी उम्र 26 साल है और आप 4.5 लाख रुपये के बीमा कवर के लिए जीवन उमग पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 1,350 रुपये का भुगतान करना होगा। इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो आपका सालाना प्रीमियम 15,882 रुपये होगा। 30 साल बाद आपका प्रीमियम भुगतान 47,6460 रुपये हो जाएगा। अगर आपने लगातार 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान कर लिया तो आपको 31वें वर्ष से हर साल 36,000 रुपये पेंशन मिलने लगेगी। यही नहीं, यह पैसा तब तक मिलेगा, जब तक आपका जीवन है। (LIC Jeevan Umang)

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के दूसरे फायदे

अगर आप यह पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है।

एलआईसी जीवन उमंग के तहत बेसिक इंशोरेंस अमाउंट 2 लाख रुपये है।

अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु 100 वर्ष की उम्र से पहले हो जाती है तो नॉमिनी को सारा पैसा दे दिया जाएगा।

नॉमिनी चाहे तो पैसा एक साथ या किस्तों में ले सकता है।

यदि पॉलिसीधारक 100 वर्ष या प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक जीवित रहता है, तो हर साल उसे Basic Sum Assured के 8 प्रतिशत के बराबर सर्वाइवल बेनिफिट भी दिया जाता है। (LIC Jeevan Umang)