CG ब्रेकिंग: डीन समेत 2 डॉक्टर सस्पेंड, अस्पताल प्रबंधन पर बेहद नाराज हुए स्वास्थ्य मंत्री, दिए ये निर्देश

Health Minister is angry with the problems being faced by patients and the working style of SIMS management

CG ब्रेकिंग: डीन समेत 2 डॉक्टर सस्पेंड, अस्पताल प्रबंधन पर बेहद नाराज हुए स्वास्थ्य मंत्री, दिए ये निर्देश
CG ब्रेकिंग: डीन समेत 2 डॉक्टर सस्पेंड, अस्पताल प्रबंधन पर बेहद नाराज हुए स्वास्थ्य मंत्री, दिए ये निर्देश

बिलासपुर। बिलासपुर सिम्स की अधिशाषी समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए। मरीजों को हो रही परेशानी और सिम्स प्रबंधन की कार्यशैली से स्वास्थ्य मंत्री नाराज हुए। लापरवाही बरतने पर डीन डॉ. के.के. सहारे और एम.एस. डॉ. एस.के.नायक को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिकित्सकों और सिम्स स्टाफ को सेवा भाव से काम करने की सलाह दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन की पक्षधर है और गरीब जनता का हित सर्वोपरि है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बिलासपुर में सिम्स के विस्तार के रूप में कोनी में बन रहे मल्टी स्पेश्यालिटी हास्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने 31 अक्टूबर 2024 तक तमाम निर्माण, खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान इसका लोकार्पण किया जा सके। उन्होंने अस्पताल भवन एवं अब तक उपलब्ध की गई सुविधाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त वित्तीय भागीदारी से लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। छह गंभीर रोगों के मरीजों के इलाज के लिए इसमें 240 बेड की सुविधा है।  नया मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ग्राउण्ड फ्लोर सहित 10 मंजिलों में बना है। मंत्री ने सभी मंजिलों में बने सुविधाओं और मशीन उपकरणों का निरीक्षण किया। सिम्स के इस विस्तारित  अस्पताल भवन में छह विशेषज्ञ वाले विभाग- नेफोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीव्हीएस, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी शामिल हैं। भवन का निर्माण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग और उपकरणों की खरीदी केन्द्र सरकार की एजेन्सी हाईट्स द्वारा की जा रही है।