CG- थाने में पुलिसकर्मी की मिली लाश: हेड काॅन्स्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.... मालखाने में प्रभारी का फांसी पर लटका मिला शव.....
head constable life police station dead body in-charge found hanging Malkhana




...
kondagaon head constable suicide news: थाने में हेड काॅन्स्टेबल (head constable) का शव (dead body) फांसी (hanging) पर लटका मिला है। कोंडागांव (kondagaon) में देर रात एक हेड काॅन्स्टेबल (head constable) ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। हेड काॅन्स्टेबल (head constable) का शव (dead body) थाने के ही मालखाने में फंदे से लटका मिला। काॅन्स्टेबल (head constable) का बेटा जब उसे ढूंढते हुए थाने पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस (Police) ने शव (dead body) को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भिजवा कर मर्ग दर्ज कर लिया है।
कोंडागांव पुलिस (kondagaon Police) में हेड काॅन्स्टेबल (head constable) टेकराम ध्रुव की ड्यूटी मालखाने में लगी थी। वह मालखाने के प्रभारी भी थे। 12 बजे टेकराम ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचे। इसके बाद शाम करीब 7 बजे किसी काम के लिए जाने की बात कहकर घर से निकल गए। इसके बाद वह नहीं लौटे। जब देर रात तक टेकराम घर नहीं आए तो बेटा उनकी तलाश में निकला। बेटे ने आसपास पता किया, लेकिन जानकारी नहीं मिली तो वह थाने पहुंच गया। वहां थाना परिसर में ही टेकरासम की बाइक खड़ी थी। इस पर उसने थाने में जानकारी जुटाई, तो किसी ने भी टेकराम को नहीं देखने की बात कही। फिर पुराने थाने की बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर बने मालखाने में उन्हें तलाश करने पहुंचे, तो देखा कि कमरे में फांसी से शव लटक रहा था। कारणों का पता नहीं चल सका है।