ओमिक्रॉन से पहली मौत BIG NEWS: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत.... वहीं वैज्ञानिकों की चेतावनी, अप्रैल के अंत तक ओमिक्रॉन से 75,000 लोगों की मौत होने का अंदेशा.... मचा हड़कंप.....

ओमिक्रॉन से पहली मौत BIG NEWS: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत.... वहीं वैज्ञानिकों की चेतावनी, अप्रैल के अंत तक ओमिक्रॉन से 75,000 लोगों की मौत होने का अंदेशा.... मचा हड़कंप.....

...

डेस्क। ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत दर्ज की गई है। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है। ब्रिटेन के पीएम जॉनसन ने यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है। ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर बड़ी चेतावनी दी है कि अप्रैल के अंत तक  देश में ओमिक्रॉन से होने वाली मौतों की संख्या 25,000 से 75,000 तक हो सकती है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि देश में टीकाकरण में कितनी प्रगति है। 

उस देश के विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप को लेकर अभी भी अनिश्चितता है। ऐसा तब कहा जा रहा है  जबकि इसकी स्टडी  लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन में रोग प्रतिरूपकों के एक प्रभावशाली समूह द्वारा की गयी है जो सरकार को भी सलाह भी देते हैं। LSHTM की स्टडी इस धारणा पर आधारित है कि यदि किसी को टीका लगाया गया है तो ओमिक्रॉन का असर उस पर कम है और मौजूदा प्लान बी उपायों को भी ध्यान में रखा गया है।  शोधकर्ताओं ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज अधिक लेने से ओमिक्रॉन का प्रभाव कम होने की संभावना है। 

बता दें कि ब्रिटेन में शनिवार को 54,073 नए मामलों की घोषणा की गई, जिसमें ओमिक्रॉन के 633 मामले शामिल हैं। हालांकि ओमिक्रॉन मामलों की वास्तविक संख्या बहुत अधिक होने का अनुमान है। शोधकर्ताओं में से एक, निक डेविस ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है, जो काफी चिंताजनक है। वैज्ञानिकिों की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन में फिलहाल हर 2 से 4 दिन में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो रही है। बता दें कि इस साल नवंबर महीने के आखिरी सप्ताह में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान हुई और इस वेरिएंट ने पूरी दुनिया में अनिश्चिय और भय पैदा कर दिया है।