*ग्राम पंचायत जुर का पंचायत भवन जर्जर ...स्कूल से संचालित हो रहा पंचायत*

संदीप दुबे

*ग्राम पंचायत जुर का पंचायत भवन जर्जर ...स्कूल से संचालित हो रहा पंचायत*


गराम पंचायत जुर का पंचायत भवन है जर्जर...

भैयाथान संदीप दुबे - जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत जूर का पंचायत भवन कई सालो से जर्जर है वर्तमान मे पंचायत की बैठके व सारा कार्य प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष मे संचालन हो रहा है। जर्जर पंचायत भवन के बगल मे ही प्राथमिक शाला है और वहा आस पास के भी बच्चे खेलते हैं जिससे किसी वक्त भी  दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

इस संबंध जूर पंचायत के सरपंच ने बताया की ये पंचायत भवन बहुत पहले से ही जर्जर हो चुका है हम पंचायत बैठके व कार्य प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में संचालन करने को मजबूर हैं।
सरपंच ने बताया की इस संबंध मे 2 दिन पूर्व जिला कलेक्टर को नये पंचायत भवन के लिये आवेदन दिया गया है।

वही क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य मोहमम्द  तैय्यब अंसारी ने बताया की  पहले भी अपने कार्यकाल मे कई बार नये पंचायत भवन की मांग कर चुके हैं ।
उन्होने कहा की आसपास के और शाला के बच्चे यहा पर खेलते है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।