Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants : रेस्तरां खोलने के लिए अब सरकार देगी 50 लाख रुपये की बड़ी सौगात, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम, देखें डिटेल...

Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants: Now the government will give a big gift of 50 lakh rupees to open restaurants, do this work immediately to take advantage, see details... Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants : रेस्तरां खोलने के लिए अब सरकार देगी 50 लाख रुपये की बड़ी सौगात, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम, देखें डिटेल...

Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants : रेस्तरां खोलने के लिए अब सरकार देगी 50 लाख रुपये की बड़ी सौगात, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम, देखें डिटेल...
Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants : रेस्तरां खोलने के लिए अब सरकार देगी 50 लाख रुपये की बड़ी सौगात, लाभ उठाने के लिए तुरंत करें ये काम, देखें डिटेल...

Nitish Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants :

 

नया भारत डेस्क : पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले राजमार्गों के किनारे रेस्तरां (सुविधा संपन्न सत्कार केंद्र) खोलने पर राज्य सरकार पचास लाख रुपये तक की मदद देगी। रेस्तरां के साथ ही यहां पार्किंग, वाहन चार्जिंग स्टेशन, गैराज, पेजयल, शौचालय की सुविधा भी मुहैया करानी होगी। पर्यटन विभाग ने इसके लिए राज्यभर के 23 राजमार्गों का चयन किया है। (Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants)

सभी सुविधा संपन्न सत्कार केंद्रों की चार श्रेणियां तय की गई हैं। इसके लिए आवेदन सात अगस्त से शुरू होगा। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार मार्गीय सुविधा प्रोत्साहन योजना के तहत यह मदद दी जाएगी। सत्कार केंद्र खोलने वाले व्यक्ति को योजना का पचास फीसदी या अधिकतम पचास लाख रुपये तक की मदद प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। (Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants)

उन्होंने कहा कि कई तरह की सेवा उपलबध होने के चलते सत्कार केंद्रों से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। केंद्र खोलने के इच्छुक व्यक्ति सुविधाओं और जमीन की उपलब्धता के हिसाब से चार श्रेणियों में आवेदन कर सकते हैं। विभाग की वेबसाइट पर आवेदन प्रपत्र उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आधुनिक सत्कार केंद्रों को सुविधाओं के हिसाब से प्रीमियम, स्टैण्डर्ड, बेसिक एवं मौजूदा कार्यरत संरचनाओं में बांटा गया है। (Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants)

तीन का हुआ चयन

उन्होंने बताया कि पहले चरण में तीन सत्कार केंद्र को प्रोत्साहन की स्वीकृति दी गई है। निर्धारित तिथि तक इन्हीं के आवेदन आए थे। इसमें गोपालगंज-मुजफ्फरपुर-दरभंगा- सुपौल- पूर्णिया- किशनगंज पर एक, पटना-आरा-रोहतास-कैमूर पर एक और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग पर एक सत्कार केंद्र खुला है। (Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants)

ये हैं चार श्रेणी :

प्रीमियम मार्गीय सुविधा के लिए डेढ़ एकड़ जमीन की जरूरत है। इस पर 15 हजार वर्गफुट में निर्माण करना होगा। इस पर अधिकतम पचास लाख या अधिकतम 50 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। स्टैंडर्ड मार्गीय सुविधा के लिए एक एकड़ जमीन की जरूरत है। इस पर 35 लाख या अधिकतम 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। तीसरी श्रेणी बेसिक मार्गीय सुविधा है। इसके लिए 7500 वर्गफुट जमीन की जरूरत होगी। इस पर दस लाख तक का अनुदान मिलेगा। मौजूदा संचालित ढाबा, फुड ज्वाइंटस आदि पर 20 लाख रुपये व अधिकतम 50 फीसदी तक अनुदान मिलेगा। (Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants)

आवेदन की प्रक्रिया :

आवेदक विभागीय वेबसाइट www.tourism.bihar.gov.in पर जाकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहां से योजना की दिशा-निर्देशिका एवं आवेदन डाउनलोड कर लें। निर्धारित पांच हजार रुपये का शुल्क भुगतान करना है। इसके लिए निदेशक, पर्यटन निदेशालय, बिहार के नाम से देय डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। उसके बाद भरे हुए आवेदन और जरूरी दस्तावेज को बंद लिफाफे में मार्गीय सुविधा कोषांग, पर्यटन विभाग में जमा करना होगा। (Government Will Help 50 Lakhs On Opening Restaurants)

ये सुविधाएं विकसित करनी होंगी :

– आधुनिक सुविधायुक्त रेस्टोरेंट, फूड प्लाजा या कैफेटेरिया

– महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय

-वृद्ध एवं दिव्यांग के लिए भी सुविधा हो

– हस्तशिल्प की दुकान, मिनी जनरल स्टोर

– प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था

– चौबीसों घंटे पानी और बिजली की सुविधा

-वाहनों के लिए पक्की भू-तल पार्किंग

– बैंक, एटीएम, ट्रैवल डेस्क की व्यवस्था

– वाहन मरम्मत/इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन हो

इन राजमार्गों पर खुलेंगे सत्कार केंद्र :

1. पटना-गया

2. पटना-वैशाली/केसरिया

3. पटना- नालन्दा

4. गया-नालन्दा

5. गया-वाराणसी (यूपी सीमा तक)

6. गया-रांची (झारखंड सीमा तक)

7. पटना-आरा-रोहतास-कैमूर-मोहनिया

8. मुंगेर-भागलपुर-पूर्णिया

9. भागलपुर-बांका-जमुई

10. वैशाली-सारण-सीवान-गोपालगंज

11. वैशाली-मुजफरपुर-सीतामढ़ी

12. मधुबनी-सुपौल-अररिया-किशनगंज

13. मुजफ्फरपुर-मोतिहारी

14. बख्तियारपुर बिहारशरीफ-नवादा रजौली

15. गोपालगंज-मुजफ्फरपुर-दरभंगा-सुपौल-पूर्णिया-किशनगंज

16. मदनपुर माई स्थान (वाल्मीकिनगर- गोरखपुर मार्ग)

17. बगहा-वाल्मीकिनगर

18. बगहा- बेतिया

19. मोतिहारी-बेतिया

20. बेतिया-पुजहा माई

21. बेतिया- कुशीनगर मार्ग

22. मोतिहारी-रक्सौल

23. गोपालगंज- कुशीनगर