सरकारी नौकरी:यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में इतने पदों पर निकली भर्ती, 7 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख.….जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल...….

सरकारी नौकरी:यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में इतने पदों पर निकली भर्ती, 7 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख.….जाने रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया….परीक्षा, योग्यता, वेतनमान और आवेदन की देखें पूरी डिटेल...….

........

डेस्क :यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने अनुबंध के आधार पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर/डोमेन स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी 2022 तक या उससे पहले तय किए गए पैटर्न के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 25

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 7 जनवरी 2022

योग्यता

डिजिटल टीम

  • सीनियर मैनेजर - बी.ई., बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस)
  • एमसीए मैनेजर (डिजिटल) - बी.ई., बी.एससी. (कंप्यूटर साइंस), एमसीए

डिजिटल टीम

  • सीनियर मैनेजर - 1 पद
  • मैनेजर (डिजिटल) - 1 पद

एनालिटिक्स टीम

  • मैनेजर - डेटा साइंटिस्ट - 2 पद
  • मैनेजर - डेटा एनालिस्ट - 2 पद
  • मैनेजर - स्टेटिस्टिशियन - 2 पद
  • मैनेजर - डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर - 1 पद

अर्थशास्त्री टीम

  • सीनियर मैनेजर (अर्थशास्त्री) - 2 पद
  • मैनेजर (अर्थशास्त्री) - 2 पद

खोजी दल

  • सीनियर मैनेजर (इंडस्ट्री रिसर्च) - 2 पद
  • मैनेजर (इंडस्ट्री रिसर्च)- 2 पद
  • एपीआई मैनेजमेंट टीम
  • सीनियर मैनेजर (एपीआई) - 2 पद
  • डिजिटल लेंडिंग और फिनटेक टीम
  • सीनियर मैनेजर (डिजिटल लेंडिंग एंड फिन-टेक) - 2 पद
  • मैनेजर (डिजिटल लेंडिंग और फिन-टेक) - 2 पद
  • मैनेजर (एपीआई) -2 पद

ऐसे करें आवेदन

1. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

2. रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें।

3.अब उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है 'एप्लाइड फॉर स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स/डोमेन एक्सपर्ट्स'

4. डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें।

5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें।

6. आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रख लें।