सोने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर: RBI दे रहा सस्ते में सोना खरीदने का मौका!... आज से पांच दिनों तक मिलेगा खूब सस्ता सोना.... जानें 10 ग्राम की कीमत....

सोने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर: RBI दे रहा सस्ते में सोना खरीदने का मौका!... आज से पांच दिनों तक मिलेगा खूब सस्ता सोना.... जानें 10 ग्राम की कीमत....

नई दिल्ली।। सस्ता सोना खरीदने का एक बार फिर मौका है। सरकार की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की तीसरी सीरीज आज 31 मई सोमवार से पांच दिनों के लिए जारी की जा रही है। इसका इश्यू प्राइस 48,890 रुपए प्रति दस ग्राम तय किया गया है। मतलब बाजार की कीमत से यह 1870 रुपए सस्ता मिल सकता है। RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के तीसरी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 48,890 रुपए प्रति दस ग्राम तय किया है। यह 31 मई से पांच दिनों मतलब 4 जून, 2021 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। इससे पहले, सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह चरणों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करने की घोषणा की थी।

 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किस तरह है फायदेमंद


>> मेच्योरिटी पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड टैक्स फ्री होता है।

>> केंद्र सरकार समर्थित होने के कारण डिफॉल्ट का जोखिम नहीं है।

>> फिजिकल गोल्ड के बजाय गोल्ड बांड को मैनेज करना आसान होता है।

>> इसमें प्योरिटी का कोई झंझट नहीं होता और कीमतें 24 कैरेट गेाल्ड के आधार पर तय होती हैं।

>> इसमें एग्जिट के आसान विकल्प हैं। गोल्ड बांड के अगेंस्ट लोन की सुविधा मिलती है।

>> इसका मैच्योरिटी पीरियड 8 साल होता है। साथ ही 5 साल बाद बेचने का विकल्प मिल जाता है। 


कैसे तय किया जाता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस

 

गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसकी बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा डाकघरों और एनएसई व बीएसई जैसे स्टॉक एक्सचेंज के जरिए भी होगी। स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। वहीं, ट्रस्ट या उसके जैसी संस्थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्ड खरीद सकती हैं।