BIG NEWS: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर… सोने की कीमत औंधे मुंह गिरी… सोने-चांदी के फिर गिरे भाव…12 दिन में सोना 2 हजार रुपए घटा… देखिए रेट

BIG NEWS: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर… सोने की कीमत औंधे मुंह गिरी… सोने-चांदी के फिर गिरे भाव…12 दिन में सोना 2 हजार  रुपए घटा… देखिए रेट

Gold Rate Silver Price Today 22 june 2021: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट लगातार जारी है. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता वाला 24 कैरट सोना (Gold) 22 रुपये की मामूली फिसलन के साथ 47139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) ने इस बात की जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47161 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी (Silver) भी 374 रुपये फिसलकर 67548 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67922 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

 

12 दिनों में सोना 2 हजार टूटा, चांदी करीब 5 हजार रुपये हुई सस्ती

 

पिछले 12 दिनों में सोना 2109 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट आई है. इन 12 दिनों में यानी 11 जून से अभी तक चांदी की कीमत में 4805 रुपये प्रति किलो की टूट दर्ज की गई है. 

 

मंगलवार को शुद्धता के आधार पर बाजार में सोने-चांदी की कीमत...

 

शुद्धता 

मंगलवार सुबह का भाव

मंगलवार शाम का भाव

सोना (प्रति 10 ग्राम)

999

47139

 

सोना (प्रति 10 ग्राम)

995 

46950

 

सोना (प्रति 10 ग्राम)

916 

43179

 

सोना (प्रति 10 ग्राम)

750 

35354

 

सोना (प्रति 10 ग्राम)

585 

27576

 

चांदी (प्रति 1 किलो)

999 

67548