Gmail Storage : Gmail पर भरे पड़े है स्पैम मैसेज, तो इस टेंशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, स्टोरेज भी हो जायेगा खाली...

Gmail Storage: Gmail is filled with spam messages, so adopt this method to get rid of this tension, storage will also become free... Gmail Storage : Gmail पर भरे पड़े है स्पैम मैसेज, तो इस टेंशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, स्टोरेज भी हो जायेगा खाली...

Gmail Storage : Gmail पर भरे पड़े है स्पैम मैसेज, तो इस टेंशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, स्टोरेज भी हो जायेगा खाली...
Gmail Storage : Gmail पर भरे पड़े है स्पैम मैसेज, तो इस टेंशन से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये तरीका, स्टोरेज भी हो जायेगा खाली...

Gmail Storage :

 

नया भारत डेस्क : जीमेल का इस्तेमाल ज्यादातर ऑफिशियल मेल सेंड करने के लिए किया जाता है. यही नहीं गूगल अपनी ड्राइव, जीमेल और दूसरी फाइल्स को सेव रखने के लिए 15GB स्टोरेज फ्री देता है. यानी आप 15 जीबी स्टोरेज आसानी से इसमें सेव करके रख सकते हैं. लेकिन ये स्टोरेज ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता है, इसमें नॉर्मल मेल के साथ-साथ स्पैम मेल्स की भी भरमार हो जाती है. (Gmail Storage)

जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता है, ये बेकार में आपका स्टोरेज खाते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आपके लिए क्या करना सही रहेगा और आप बिना किसी मेहनत के स्पैम मेल्स को एक साथ कैसे डिलीट और अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. (Gmail Storage)

एक साथ सारे स्पैम मेल हो जाएंगे अनसब्सक्राइब

स्पैम मेल भर जाने के बाद आपके पास दो ही उपाय बचते हैं. पहला ये कि आप स्टोरेज खरीदलें दूसरा ये कि आप फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आपके लिए क्या करना सही रहेगा और आप बिना किसी मेहनत के स्पैम मेल्स को एक साथ कैसे डिलीट और अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें और 10 सेकंड में जीमेल पर स्टोरेज बनाएं. (Gmail Storage)

10 सेकेंड में करें अनसब्सक्राइब

इसके लिए सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करें. इसके बाद सर्चबार में Subscribe लिखकर सर्च करें. यहां आपको 1000 से ज्यादा ईमेल्स शो हो जाएंगे जो आपके स्टोरेज को खा रहे रहें. अब ऊपर दिए गए सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें. नीचे स्क्रॉल करें और किएट फिल्टर पर क्लिक करें. (Gmail Storage)

लेबल सलेक्ट करें और न्यू लेबल पर क्लिक करें. यहां 2 बॉक्स शो होंगे, इसमें सबसे ऊपर वाले में unsubscribe टाइप करें और क्रिएट पर क्लिक कर दें. अब आपको लेफ्ट साइड में आखिर में अनसब्सक्राइब का ऑप्शन होगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप सारे स्पैम मेल्स को एक साथ डिलीट कर सकते हैं. इसके लिए सलेक्ट ऑल करें और डिलीट के आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद एक साथ सभी मेल्स डिलीट हो जाएंगे और स्टोरेज खाली हो जाएगा. (Gmail Storage)

अनरीड मैसेज इनबॉक्स से हटाएं

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में जीमेल ओपन करें. इसके बाद कैटेगरी के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां अनरीड लेबल या रीड लेबल के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. (Gmail Storage)
  • ये करने के बाद आपको जीमेल पर पड़े सभी अनरीड या रीड ईमेल शो हो जाएंगे.
  • अब यहां पर मेल्स के सबसे ऊपर मिलने वाले वाले सेलेक्ट ऑल बाक्स के आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद मेल बॉक्स वाले सभी कॉन्वर्शेसन को सलेक्ट करें. (Gmail Storage)
  • अब एक साथ सभी ईमेल्स को डिलीट करने के लिए टॉप पर दिए गए ऑल सलेक्ट आइकन पर क्लिक करें फिर डिलीट आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके जीमेल पर कुछ हद तक स्टोरेज खाली हो जाएगा. (Gmail Storage)

इन दोनों तरीकों से आपके जीमेल में स्टोरेज की आने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी और आपको स्टोरेज खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना किसी खर्चे के आप अपना जीमेल स्टोरेज मैनेज कर सकते हैं. इसके बाद आपके काम के और ऑफिशियल मेल्स को आने में भी दिक्कत नहीं होगी. (Gmail Storage)