Glowing Skin : रात में दूध में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजे सुबह तक हो जाओगे दूध से गोरे, चमक जाएगा फेस....

Glowing Skin: Mix this thing in milk at night and apply these 5 things on the face, till morning you will become whiter than milk, face will shine.... Glowing Skin : रात में दूध में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजे सुबह तक हो जाओगे दूध से गोरे, चमक जाएगा फेस....

Glowing Skin : रात में दूध में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजे सुबह तक हो जाओगे दूध से गोरे, चमक जाएगा फेस....
Glowing Skin : रात में दूध में यह चीज मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजे सुबह तक हो जाओगे दूध से गोरे, चमक जाएगा फेस....

Glowing Skin in hindi :

 

नया भारत डेस्क : चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बे और पिंपल्स खूबूसरती में दाग जैसे लगते हैं। आज के समय में ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। लेकिन धूप, प्रदूषण और उल्टा सीधा खापनपान आपके चेहरे की रौनक खराब कर देता है। कभी स्किन जल जाती है तो कभी उस पर मुंहासे निकलते हैं। इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में दूध और ओट्स आपकी मदद कर सकता है। आप इसे घर पर बैठकर आराम से लगा सकते हैं। (Glowing Skin in hindi)

इस खबर में हम आपके लिए दूध और ओट्स से तैयार फेस पैक के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसमें हम बताएंगे कि इसे तैयार कैसे किया जाता है। इसे अप्लाई करने का तरीका क्या…साथ ही इससे हमें कौन-कौन से फायदे मिलते हैं। (Glowing Skin in hindi)

इस तरह तैयार करें दूध-ओट्स पेस्ट

सबसे पहले आपको 2 चम्मच ओट्स की जरूरी होगी। इसमें आप आधा कम चाय का दूध लें। 20 मिनट तक के लिए दूध को ओट्स में भिगोकर रखें। फिर इसए पेस्ट के रूप में तैयार कर लें।

चेहरे पर ऐसे लगाएं दूध-ओट्स पेस्ट

सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।

इसके बाद अपने चेहरे को साफ तौलिए से पोछ लें।

फिर ओट्स और दूध के पेस्ट को लगाएं।

इस पेस्ट को तब तक लगाए रखें जब तक सूख न जाए।

अब हल्के हाथों से त्वचा पर 5 मिनट तक मसाज करें।

फिर चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें।

इससे चेहरा क्लीन होगा और त्वचा कोमल होगी। (Glowing Skin in hindi)

इस बात का रखें ध्यान

इस फेस पैक को यूज करते वक्त अगर आपके पास ज्यादा टाइम हो तो आप इस मसाज को 5 से बढ़कर 10 मिनट कर सकते हैं, फिर इसे पैक की तरह त्वचा पर सूखने भी दे सकती हैं। (Glowing Skin in hindi)

चेहरे पर ओट्स-दूध फेस पैक लगाने के फायदे

चेहरा साफ होता है। जिससे चमक आती है।

रूखी त्वचा को दूर करके ग्लो लाता है।

चेहरे की डलनेस को दूर करता है। 

इसके इस्तेमाल से फेस के दाग-धब्बे दूर होते हैं।

मुंहासों की समस्या से बचाने में मदद करता है। (Glowing Skin in hindi)