छात्रा ने की आत्महत्या: PSC की तैयारी कर रही युवती ने लगाई फांसी.... सुसाइड नोट बरामद.... दगाबाज प्रेमी ने दिया धोखा.... फिर जो हुआ.....
Girl Student Commits Suicide By Hanging, Lover Cheated The Girl Student Preparing For PSC Indore Madhya Pradesh News: छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है. रीवा की छात्रा पीएससी की तैयारी कर रही थी. छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. मृतिका ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. रीवा की आशा पटेल इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी. (Indore Madhya Pradesh News, Girl Student Commits Suicide By Hanging, Lover Cheated The Girl Student Preparing For PSC)




Girl Student Commits Suicide By Hanging, Lover Cheated The Girl Student Preparing For PSC
Indore Madhya Pradesh News: छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है. रीवा की छात्रा पीएससी की तैयारी कर रही थी. छात्रा ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. मृतिका ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. रीवा की आशा पटेल इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी. (Indore Madhya Pradesh News, Girl Student Commits Suicide By Hanging, Lover Cheated The Girl Student Preparing For PSC)
वह अपने रूम में फांसी लगा ली. जब साथ में रहने वाली छात्रा ने देखा तो पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. मृतिका के परिजन भी आज रीवा से इंदौर पहुंचे. मृतिका के भाई ने बताया कि पुष्कर नाम के युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. (Indore Madhya Pradesh News, Girl Student Commits Suicide By Hanging, Lover Cheated The Girl Student Preparing For PSC)
फिर दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया. युवक ने जब और कहीं शादी कर ली तो उसके बाद से बहन तनाव में आई गई. यह बात उसने साथ में रहने वाली रूममेट को भी बताई थी और फिर फांसी लगाकर उसने अपनी जीवन लीला को ही ख़त्म कर लिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. (Indore Madhya Pradesh News, Girl Student Commits Suicide By Hanging, Lover Cheated The Girl Student Preparing For PSC)