गरियाबंद न्यूज़ :- राजिम सीमा क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग पुर्णत बंद हो भुमाफियाओ पर एफ आई आर दर्ज तुरंत हो - राजाठाकुर




आमरण अनशन शुरू होने के बाद भी रात कें अंधेरे में रेत कि अवैध परिवहन जारी जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - तेजेन्द्र तोडेकर
राजिम (गरियाबंद)। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर आज का आमरण अनशन आज दुसरे दिन भी जारी शासन प्रशासन ने नहीं दिया ध्यान ठाकुर ने बताया कि राजिम में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर पुर्णता बंद हो और भुमाफियाओ एवं संबंधित पटवारी अधिकारी पर तुरंत हो एफ आई आर दर्ज हो जितने भी अवैध प्लाटिंग हुए हैं उसमें भुमाफियाओ के खर्च से सभी को पक्की सड़क, पक्की नाली,नल जल योजना, विधुत सभी मुल भुत योजना भुमाफिया के खर्च से हो सड़क के लिए जो छोड़े गए जमीन है उसे भुमाफिया के खर्च से आम रास्ता हेतु बैनामा पंजीयन कराये क्योंकि भुमाफिया उस रास्ते को पिछे के किसानों को कई बार कितनो किसानों से पैसा लेकर उस रास्ते को बार बार बेचते हैं राजिम में भुमाफियाओ ने किसानों कि कृषि भूमि को बहला फुसलाकर कर मात्र 50 रुपए के स्टाम्प पेपर में आधा अधुरा इकरारनामा लिखवाते हैं और लोगों से पैसा लेकर उसे पैसा भी नहीं देता और जमीन भी नहीं देता जो खसरा नं नहीं रहता उसे इकरारनामा में लिखा जाता है इस तरह भोले भाले लोगों को लुटा जाता है और 50 हजार डिसमिल के कृषि भूमि को 5-10 लाख रुपए डिसमिल में विक्रय करता है जिससे आम लोगों को जमीन देने का सोच भी नही सकते पुरा जमीन सरकारी नौकरी वाले खरीद रहे हैं जिससे गरीबो का राजिम में मकान बनाना दुर्लभ हो गया है।
आम आदमी पार्टी के तेजेन्द्र तोडेकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भुपेश बघेल की सरकार है वो छत्तीसगढ़ी यो का सरकार नहीं वो माफियाओं का सरकार है पुरा प्रदेश में माफिया राज चल रही है चाहे वह भुमाफिया, रेत माफिया,कोल माफिया सिर्फ और सिर्फ माफिया का सरकार चला रही है कहने को तो अपने आप को तैयोहारो में ऐसे छत्तीसगढ़ यो को छलते है मुह में राम बगल में वाली सरकार है भुपेश बघेल की सरकार माफियाओं का सरकार है जो आज गरियाबंद जिले में पुरा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन भुपेश बघेल की सरकार चला रही है।
अरविन्द शर्मा एवं श्रवण यादव ने बताया कि आज जिला अध्यक्ष राजा ठाकुर को आमरण अनशन पर बैठे पुरा दो दिन हो गया लेकिन राजा ठाकुर के स्वास्थ्य को लेकर शासन प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है,नगर पंचायत द्वारा कोई भी साफ़ सफाई नहीं किया जा रहा है धरना स्थल पर तहसीलदार राजिम की ड्यूटी लगाई गई है पर तहसीलदार राजिम दो से एक भी बार नहीं आया है जो आम आदमी कि आवाज को दबाना चाहती है यह लोकतंत्र कि हत्या है।
आज आमरण अनशन में आपयूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर, जिला प्रवक्ता अरविन्द शर्मा जिला संगठन मंत्री श्रवण यादव जिला सचिव रूदसेन सिन्हा राजिम विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र कौशिक,भुषण साहू, चन्द्रशेखर, भोजराज साहू जी शामिल हुए।