CG - स्कूली छात्रा से गैंगरेप : बाजार से लौटते वक्त दरिंदों ने बारी-बारी बनाया हवस का शिकार, 6 नाबालिक समेत 7 गिरफ्तार....
Gang rape of minor girl While returning from the market, 7 including 6 minors arrested




Gang rape of minor girl
सरगुजा। सामूहिक अनाचार के मामले में 01 बालिग़ आरोपी एवं 06 विधि से संघर्षरत बालक कुल 07 आरोपी पकड़ाए। बी.एन.एस.एस की धारा 173 के तहत थाना सीतापुर में प्रकरण जीरो में दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पत्थलगांव जिला जशपुर कों केस डायरी मय 06 विधि से संघर्षरत बालक समेत कुल 07 आरोपी स्थानांतरित किए गए।
थाना सीतापुर दर्ज रिपोर्ट अनुसार, नाबालिग लड़की अपने सहेलियों के साथ बाजार गई हुई थी, बाद देर शाम तक नाबालिग के वापस नही आने पर परिजनो द्वारा नाबालिग का पता तलाश किया जा रहा था। इसी दौरान देर रात नाबालिग अपने घर पहुंची तब प्रार्थी के पत्नी द्वारा नाबालिग से पूछताछ करने पर बताई कि पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ बाजार गई हुई थी। उसी समय बाजार में पीड़िता की सहेली, पीड़िता का अन्य 07 युवको से जानपहचान कराई थी, जिनमे से कुछ युवको का नाम प्रार्थिया जानती हैं। अन्य युवकों का नाम नही जानती हैं। बाजार करने के बाद वापस घर आते समय बीच रास्ते में वही 07 लड़के खड़े थे, जिनसे पीड़िता बाजार के दौरान मिली थी, इसी दौरान 03 युवक पीड़िता कों पकड़कर एवं अन्य युवक पीड़िता की सहेलियों कों पकड़ रहे थे। मौक़े से पीड़िता की सहेलियां भाग गयी।
तब उक्त सभी युवकों द्वारा मिलकर पीड़िता कों एकांत में ले जाकर 04 युवको द्वारा नाबालिग कों पकड़कर एवं अन्य 03 युवको द्वारा नाबालिग से जबरन सामूहिक दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0/24 धारा 70(2), 126(2) बी.एन.एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5(छ), 6 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर निरंजन उर्फ़ पिलन्तु लकड़ा उम्र 20 वर्ष साकिन राजापुर थाना सीतापुर एवं अन्य 06 विधि से संघर्षरत बालक कुल 07 आरोपियों कों पकड़कर छेत्राधिकार दृस्टि से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना पत्थलगांव जिला जशपुर मय केस डायरी भेजा गया हैं।