बाँकीमोगरा में भव्य केदारनाथ पंडाल के साथ झूले में विराजे गजानन महराज,आतिशबाजी सहित भव्य महा आरती के साथ की गई पूजा-अर्चना,ये रहेगा आकर्षण का केंद्र ,पढ़े पूरी जानकारी देखे वीडियो.......




नयाभारत हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गजानन महाराज गणेश चतुर्थी में विराजमान हुये। ऊर्जाधानी के बाँकीमोगरा के मेन चौक में भी माँ सिद्धिदात्री गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष गजानन महराज को झूले में विराजमान कराया गया है, केदारनाथ मंदिर जैसा भव्य पंडाल साथ ही पंडाल के बाहर नंदी जी भी बनवाया गया हैं। प्रथम दिवस के पूजा में समिति द्बारा भव्य 108 दीपो की महाआरती सहित आतिशबाजी कराया गया,जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे
जानकारी देते हुये समिति के सदस्यों ने बताया कि विसर्जन के दिन तक रोजाना की संध्याकालीन आरती 108 दीपो के साथ भव्य महाआरती की जाएगी। आसपास के क्षेत्रों में केदारनाथ पंडाल सहित झूले में विराजे बप्पा को देखने के लिए लोगों में अलग उत्साह देखा जा रहा है।