CG- 4 की मौत: दो दर्दनाक सड़क हादसे, नाबालिग समेत चार की मौत, CM ने जताया दुख, वित्त मंत्री ने की ये अपील.....

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के दो सड़क हादसों में एक नाबालिग समेत चार की मौत पर जताया दुख वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश की जनता से ट्रेफिक नियमों का पालन करने की अपील की

CG- 4 की मौत: दो दर्दनाक सड़क हादसे, नाबालिग समेत चार की मौत, CM ने जताया दुख, वित्त मंत्री ने की ये अपील.....
CG- 4 की मौत: दो दर्दनाक सड़क हादसे, नाबालिग समेत चार की मौत, CM ने जताया दुख, वित्त मंत्री ने की ये अपील.....

Four including minor died in two road accidents, Finance Minister OP Chaudhary appealed to people of state to follow traffic rules

रायपुर। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ के दो अलग अलग स्थानों में हुए दो सड़क दुर्घटनाओं में एक पांच वर्षीय बच्ची समेत चार लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ओपी चौधरी ने प्रदेश की जनता से ट्रेफिक नियमों का पालन करने की अपील की। गौरतलब है कि रायगढ़ के मिड़मिड़ा मेनरोड़ पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक पांच वर्ष की मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि रायगढ़ के चक्रधर नगर में एक इलेक्ट्रानिक आटो रिक्शा के पटलने से उसमें बैठे एक यात्री की मौत हो गयी। दुख की इस घड़ी में ओपी चौधरी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा सम्पूर्ण परिवार को इस असहनीय दु:ख को सहन करने की परम् पिता पमात्मा से प्रार्थना की है। 

ओपी चौधरी ने रायगढ़ एवं प्रदेश की जनता से ट्रेफिक नियमों के पालन करने की भी अपील की है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगायी जा सके। उन्होंने मोटरसायकिल पर तीन सवारी न बिठाने, रॉन्ग साइड न चलने और तेज रफ्तार गाड़ी न चलाने के साथ ही अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की लोगों से अपील की है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ सड़क हादसे में एक नाबालिग सहित तीन की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायगढ़ के मिडमिडा मेनरोड़ पर हुए सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने परिवार जनों को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।