CG ब्रेकिंग: इस आयोग का गठन, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति, देखें लिस्ट....
CG Breaking news , Formation of this commission, state government issued order, appointment of chairman and members, see list




Chhattisgarh News
रायपुर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की अधिसूचना दिनांक 16 जुलाई 2024 की कंडिका 3 में निहित प्रावधान के तहत अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की है। सेवानिवृत्त (IAS) आर. एस. विश्वकर्मा अध्यक्ष होंगे। से.नि. संयुक्त संचालक नीलांबर नायक, से.नि. सहायक प्राध्यापक (पूर्व सचिव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग) बलदाऊराम साहू, हरिशंकर यादव, से. नि. प्राचार्य यशवंत वर्मा, शैलेन्द्री परगनिया (अधिवक्ता) और कृष्णा गुप्ता को सदस्य बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। नियुक्त अध्यक्ष / सदस्यों का कार्यकाल छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग में पद ग्रहण की तिथि से अधिनियम की कंडिका 4 के अनुसार 03 माह का होगा। वेतन/मानदेय/भत्ता आदि के संबंध में प्रशासकीय विभाग द्वारा पृथक से निर्देश जारी किया जायेगा।