CG - डरा-धमकाकर नाबालिग से जबरन रेप: खाना खाकर सो रहा था परिवार, आधी रात नाबालिग लड़की हुई गायब, फिर जो हुआ...

Forced rape of a minor by intimidation accused arrested

CG - डरा-धमकाकर नाबालिग से जबरन रेप: खाना खाकर सो रहा था परिवार, आधी रात नाबालिग लड़की हुई गायब, फिर जो हुआ...
CG - डरा-धमकाकर नाबालिग से जबरन रेप: खाना खाकर सो रहा था परिवार, आधी रात नाबालिग लड़की हुई गायब, फिर जो हुआ...

Crime News

सरगुजा: डरा धमकाकर नाबालिग से जबरन दुष्कर्म कारित किये जाने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लखनपुर थाना क्षेत्र का मामला है। सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग सम्बन्धी अपराधों मे शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं।

प्रार्थी द्वारा थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का सपरिवार खाना पीना खाकर सो रहा था, देर रात प्रार्थी की पत्नी बताई कि इसकी नाबालिग लड़की अपने घर में नही हैं, तब प्रार्थी एवं उसकी पत्नी अपनी नाबालिग लड़की कों खोज रहे थे। उसी दौरान प्रार्थी की नाबालिग लड़की अनुज मुण्डा के साथ खड़ी मिली, जिसे अपने साथ घर ले जाकर पूछताछ करने पर पीड़िता बताई कि घटना दिनांक कों अनुज मुण्डा पीड़िता कों डरा धमकाकर अपने साथ ले गया और अपने घर ले जाकर पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया।

रिपोर्ट पर मामले में अपराध क्रमांक 208/24 धारा 96, 64(1)बी. एन. एस. एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6,8 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पीड़िता से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर मामले के आरोपी अनुज मुण्डा का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी अनुज मुण्डा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम अनुज मुण्डा उम्र 18 वर्ष 07 माह साकिन बंधा लखनपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।