सीआरपीएफ के जवान घायलों के लिए बने देवदूत...घायलों के बेहतर उपचार के लिए अपने गाड़ी में लेकर दोरनापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।




दोरनापाल -आज तकरीबन 12 बजे एनएच 30 पर पेंटा के पास मुर्गी वाहन अनियंत्रित हो कर पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर हूई मौत दो घायल है।जिसमे एक गंभीर रूप से घायल है।
दुर्घटना दोरनापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेंटा का है। सुकमा से आंध्र की ओर जा रही वाहन क्रमांक cg 26 e 5458 छिंदगढ़ मां काली पोलिट्री फार्म की बताई जा रही हैं। मौके पर दोरनापाल थाना प्रभारी सुरेश जांगडे, एसआई संदीप सिंह घटनास्थल पर मौजूद है।
सीआरपीएफ 150वीं वाहिनी के सीओ धर्मेंद्र सिंह ने घायल को जवानो द्वारा घटनास्थल से अपनी गाड़ी पर इलाज के लिए दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र भेजा
घायलों के नाम -1 बामन मरकाम,पिता कोसा मरकाम,छिंदगढ़,2.आशीष दास,और एक मृतक कि छानबीन चल रही है।