CG ब्रेकिंग: महापौरों और अध्यक्षों से CM भूपेश बघेल करेंगे सीधा संवाद... जानें कब होगा कार्यक्रम....
CM Bhupesh Baghel will hold direct discussion with mayors and presidents




Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel will hold direct discussion with mayors and presidents
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 15 फरवरी को राज्य के सभी नगरीय निकायों के निर्वाचित महापौरों और अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस कार्यक्रम हेतु मुख्यमंत्री द्वारा अभिस्वीकृति की जानकारी दी गई है। नगरीय प्रशासन एवम विकास विभाग द्वारा दिनांक 15 फरवरी को नगरीय निकायों के महापौरों और अध्यक्षों हेतु एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम हेतु समय दिए जाने हेतु आभार व्यक्त किया है। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सबके लिए आवास मिशन, शहरी आजीविका मिशन और संपति कर संग्रहण आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निकायों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा। नगरीय निकायों में विकास कार्यों के साथ साथ शहरों के तीव्र एवम सुनियोजित विकास की दिशा में कदम बढ़ाने महापौरों और अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री खुली चर्चा करेंगे और शहरी विकास को गति देने मंथन किया जायेगा।