3 पुलिसकर्मी सस्पेंड: महिला कॉन्स्टेबल ने वर्दी में अपने दो साथियों के साथ बनाया ऐसा VIDEO... फिल्मी गानों पर रील बनाने वाले तीनों निलंबित....
female constable and two policemen made a Reel in uniform, 3 policemen suspended UP: महिला कॉन्स्टेबल और दो पुरुष सिपाहियों का फिल्मी गानों पर रील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का मामला है। महिला और दो अन्य कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की गई। वर्दी में महिला कांस्टेबल ने फिल्मी गानों पर रील बनाई। महिला सिपाही सड़क पर दो अन्य पुरुष सिपाहियों के साथ हेल्प डेस्क पर बैठे हुए फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है।




female constable and two policemen made a Reel in uniform, 3 policemen suspended
UP: महिला कॉन्स्टेबल और दो पुरुष सिपाहियों का फिल्मी गानों पर रील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का मामला है। महिला और दो अन्य कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की गई। वर्दी में महिला कांस्टेबल ने फिल्मी गानों पर रील बनाई। महिला सिपाही सड़क पर दो अन्य पुरुष सिपाहियों के साथ हेल्प डेस्क पर बैठे हुए फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है।
महिला सिपाही एक वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर 'हीरो तू मेरा हीरो है' गाने पर रील बनाती दिख रही है। दूसरे वीडियो में वह डेस्क पर बैठकर 'आंखों में शरारत है' गाने पर झूमती नजर आ रही है। यह रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिले के शाहाबाद कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल वसुधा मिश्रा उस वक्त चर्चा में आ गईं।
जब सिपाही के रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए। पुलिस की वर्दी में फिल्मी गानों पर बनाई गई रील को लोग वॉट्सएप और फेसबुक स्टेट्स पर लगा रहे हैं। फिल्मी गाने पर बनी रील में एक्सप्रेशन देने वाली इस महिला कॉन्स्टेबल के यह वीडियो कुछ समय पहले के बताए जा रहे हैं, जो अब सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही वसुधा मिश्रा और योगेश कुमार और धर्मेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है।