CG में बेहिसाब खर्च से परेशान बेटे ने पिता का किया कत्ल: पिता को पिलाई शराब... छत से धक्का देने पर भी नहीं हुई मौत तो कुल्हाड़ी से काट डाला... मामा के बाड़ी में गाड़ दी लाश... ऐसे हुआ खुलासा.....
Chhattisgarh Crime, Father killed, son arrested, dead body buried in field, Durg




Chhattisgarh Crime, Father killed, son arrested, dead body buried in field
Durg: पिता के द्वारा स्वयं की जमीन बेचकर पैसा खर्च करने से बेटे ने हत्या कर दी। आरोपी द्वारा हत्या कर शव को खेत बाडी मे गढ़ढ़ा कर छिपाने के आशय से दफन कर दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र का मामला है। परसदाखुर्द निवासी रामकुमार पटेल उम्र 30 वर्ष के द्वारा थाना आकर सूचना दिया कि सुबह अपनी मोटर सायकल को रिश्ते मे भांजा सुरज पटेल से मांगकर अपने मेन रोड स्थित खेत बाड़ी में टमाटर फसल में पानी देने गया था।
खेत बाड़ी में पहुंचने पर रामकुमार पटेल देखा कि खेत में एक चप्पल, एक गमछा पड़ा मिला। घसीटने और जगह-जगह खून के निशान थे। खेत के किनारे एक जगह पर जमीन को खोदकर मिट्टी को पुनः पाटने जैसा दिख रहा था। खेत बाड़ी के पक्का मकान की चाबी प्रार्थी के मोटर सायकल के चाबी के साथ लगा रहने एवं भांजा सूरज पटेल के पास होने से किसी प्रकार की अनहोनी घटना होने की शंका पर सूरज पटेल के घर जाकर सूरज पटेल को मोटर साइकिल मे बैठाकर खेत बाड़ी में लेकर आया।
भांजा सूरज पटेल के द्वारा अपने पिता पवन कुमार पटेल को ग्राम बिरेझर से लाकर ननकट्टी शराब भट्टी में शराब पीने एवं रात करीबन 9:00 बजे परसदाखुर्द के खेत बाड़ी में पक्का मकान की छत में जाकर पुनः शराब पीने के दौरान, पिता द्वारा अपने स्वयं के खेत को बेच कर अकारण खर्च करने की बात पर विवाद करने से परेशान एवं गुस्सा होकर हत्या करने की नियत से पक्का मकान के छत से नीचे जमीन पर धकेल देना बताया।
फिर भी अपने पिता पवन पटेल को जिंदा पाकर मकान के अंदर से गैती, फावड़ा को निकालकर पवन पटेल के गला, सीना में गती व फावड़ा के धार की ओर से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर शव को घसीट कर खेत के किनारे गड्ढा खोदकर दफना देना बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पी०एम० हेतु जिला अस्पताल दुर्ग रवाना किया गया। मामले मे अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी सूरज पटेल पिता पवन पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी परसदाखुर्द से पूछताछ किया गया। बताया की अपने पिता द्वारा अपने हिस्से की जमीन को बेच बेच कर अनावश्यक पैसा खर्च करने एवं हमेशा लडाई झगडा करने से परेशान होकर घटना घटित करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त गैती, फावड़ा एवं आलाजरब जप्त किया गया आरोपी सुरज पटेल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।