क्लर्क के पास मिला 85 लाख रुपये कैश: क्लर्क के घर पर छापेमारी... कभी 4 हजार थी सैलरी... छापा पड़ा तो मिले नोटों से भरे ब्रीफकेस... 4 करोड़ की संपत्ति... अफसरों के भी उड़े होश... देखें तस्वीरें......

EOW Raid on clerk house, 85 lakhs cash found MP Bhopal News: मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत एक क्लर्क के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 85 लाख रुपये कैश मिला है। 85 लाख कैश देखकर छापे मारने आए अधिकारी भी हैरान रह गए। इस क्लर्क की सैलरी शुरुआत में महज चार हजार रुपये थी। ऐसे में इतनी दौलत देखकर हर कोई दंग रह गया। क्लर्क के घर पर की गई छापेमारी में अकूत काली कमाई का पता चला है। भोपाल में उसके घर पर अभी भी जांच चल रही है। 

क्लर्क के पास मिला 85 लाख रुपये कैश: क्लर्क के घर पर छापेमारी... कभी 4 हजार थी सैलरी... छापा पड़ा तो मिले नोटों से भरे ब्रीफकेस... 4 करोड़ की संपत्ति... अफसरों के भी उड़े होश... देखें तस्वीरें......
क्लर्क के पास मिला 85 लाख रुपये कैश: क्लर्क के घर पर छापेमारी... कभी 4 हजार थी सैलरी... छापा पड़ा तो मिले नोटों से भरे ब्रीफकेस... 4 करोड़ की संपत्ति... अफसरों के भी उड़े होश... देखें तस्वीरें......

EOW Raid on clerk house, 85 lakhs cash found

 

MP Bhopal News: मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत एक क्लर्क के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 85 लाख रुपये कैश मिला है। 85 लाख कैश देखकर छापे मारने आए अधिकारी भी हैरान रह गए। इस क्लर्क की सैलरी शुरुआत में महज चार हजार रुपये थी। ऐसे में इतनी दौलत देखकर हर कोई दंग रह गया। क्लर्क के घर पर की गई छापेमारी में अकूत काली कमाई का पता चला है। भोपाल में उसके घर पर अभी भी जांच चल रही है। 

 

क्लर्क हीरो केसवानी के यहां EOW (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) की छापेमारी में 85 लाख रुपये कैश मिला है। हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत 4 हजार रुपये महीने की सैलरी से की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है। ईओडब्ल्यू को लंबे समय से क्लर्क हीरो केसवानी के खिलाफ करप्शन की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने बैरागढ़ में रहने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क के घर तड़के छापा मारा।

करीब 85 लाख रुपये कैश ब्रीफकेस में रखी गई थी। इससे पहले हीरो केसवानी के बैरागढ़ स्थित मिनी मार्केट में ईओडब्ल्यू विभाग की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो क्लर्क की तबीयत बिगड़ गई। उसने फिनायल पी लिया था। आननफानन में उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तबीयत खराब होने के कारण उससे पूछताछ नहीं हो पाई थी। हालांकि केसवानी को अस्पताल में भर्ती करवाकर ईओडब्ल्यू की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। 

करोड़ों रुपये की जमीन और मकान के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। हीरो केसवानी के घर से जमीनों के सौदों के अनुबंध से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी के पास लगभग 4 करोड़ रुपये की संपत्ति होने से संबंधित दस्तावेज भी मिले।