Employees Resignation : 86% कर्मचारी दे सकते हैं इस्तीफा, वर्क लाइफ बैलेंस के लिए इंक्रीमेंट और प्रमोशन को भी ठुकरा रहे लोग....जाने इसकी खास वजह...
Employees Resignation : 86% of employees can resign, people rejecting increment and promotion for work life balance....know the special reason for this... Employees Resignation : 86% कर्मचारी दे सकते हैं इस्तीफा, वर्क लाइफ बैलेंस के लिए इंक्रीमेंट और प्रमोशन को भी ठुकरा रहे लोग....जाने इसकी खास वजह...




Employees Resignation :
रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि 12 देशों में किये गए सर्वे में भारतीय सबसे आगे हैं, जहां कर्मचारी अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण पूर्व एशिया का स्थान है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ महीनों में एक बड़ा टैलेंट माइग्रेशन देखने को मिलेगा। (Employees Resignation)
भारत में बड़ी संख्या में कर्मचारियों (Employees) द्वारा दिए जा रहे इस्तीफे (Resignation) इस साल में आगे भी जारी रहने वाले हैं। रिक्रूटमेंट एजेंसी माइकल पेज (Recruitment Agency Michael Page) ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 86 फीसदी कर्मचारी अगले छह महीनों में इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं। कर्मचारी खुशी, बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस और एक अच्छा जीवन चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार 61 फीसदी कर्मचारी बेहतर वर्क लाइफ बैलेंस के लिए इंक्रीमेंट (Increment) व प्रमोशन (Promotion) छोड़ने और कम वेतन स्वीकार करने को भी तैयार हैं। माइकल पेज की रिपोर्ट द ग्रेट एक्स (The Great X) के अनुसार, कोरोना महामारी ( COVID-19 pandemic) के आने के बाद से पिछले दो सालों से ऐसा हो रहा है और इस्तीफों में आगे और तेजी आएगी। रिपोर्ट के अनुसार यह रुझान सभी बाजारों, उद्योगों, सभी आयु वर्गों और सभी लेवल पर दिखाई देगा। (Employees Resignation)
देखने को मिलेगा बड़ा टैलेंट माइग्रेशन
रिपोर्ट में कहा गया, 'स्पष्ट बहुतम के साथ यह कहा जा सकता है कि अगले कुछ महीनों में एक बड़ा टैलेंट माइग्रेशन देखने को मिलेगा। हमें इस बढ़ाने के लिए तैयार रहना चाहिए।' कर्मचारियों द्वारा इस्तीफे के कारणों में करियर में प्रोग्रेस, करियर रोल या इंडस्ट्री में बदलाव, वेतन से नाखुश होना, कंपनी की रणनीति या डायरेक्शन से नाखुश होना शामिल है। (Employees Resignation)
भारतीय सबसे आगे
रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि 12 देशों में किये गए सर्वे में भारतीय सबसे आगे हैं, जहां कर्मचारी अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण पूर्व एशिया का स्थान है। (Employees Resignation)
प्राइवेट से ज्यादा सरकारी कर्मचारी चाहते हैं इस्तीफा देना
खास बात यह है कि सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी निजी क्षेत्र की तुलना में अपनी नौकरी छोड़ने के लिए अधिक इच्छुक हैं। इसके बाद ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रैवल/टूरिज्म, रिटेल और अन्य उद्योगों का स्थान है। (Employees Resignation)