Employees Big News: सरकार का बड़ा फैसला.... राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा.... बोनस देने का किया ऐलान.... 4800 रुपए देने का आदेश....

Employees Big News, Big decision of the government, state government gave a gift to the employees, announced to give bonus, order to give 4800 rupees West Bengal: ममता बनर्जी ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. ईद के पहले बोनस देने का ऐलान किया. 31 मार्च तक सभी सरकारी कर्मचारी, जिनका वेतन 37,000 रुपये से कम है, उन्हें यह बोनस (Bonus) मिलेगा. इसके अलावा प्रमोशन, डीए में बढ़ोतरी के कारण पिछले 6 महीने में किसी की सैलरी 37 हजार से ज्यादा हो गई है, लेकिन वे भी इस बोनस की रकम पाने के पात्र हैं. सभी को 4,800 रुपए का बोनस मिलेगा और इस घोषणा से न केवल स्थायी कर्मचारियों (West Bengal Employees) को बल्कि अस्थायी कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा.

Employees Big News: सरकार का बड़ा फैसला.... राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा.... बोनस देने का किया ऐलान.... 4800 रुपए देने का आदेश....
Employees Big News: सरकार का बड़ा फैसला.... राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा.... बोनस देने का किया ऐलान.... 4800 रुपए देने का आदेश....

Employees Big News, Big decision of the government, state government gave a gift to the employees, announced to give bonus, order to give 4800 rupees

 

West Bengal: ममता बनर्जी ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. ईद के पहले बोनस देने का ऐलान किया. 31 मार्च तक सभी सरकारी कर्मचारी, जिनका वेतन 37,000 रुपये से कम है, उन्हें यह बोनस (Bonus) मिलेगा. इसके अलावा प्रमोशन, डीए में बढ़ोतरी के कारण पिछले 6 महीने में किसी की सैलरी 37 हजार से ज्यादा हो गई है, लेकिन वे भी इस बोनस की रकम पाने के पात्र हैं. सभी को 4,800 रुपए का बोनस मिलेगा और इस घोषणा से न केवल स्थायी कर्मचारियों (West Bengal Employees) को बल्कि अस्थायी कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा. (Employees Big News, Big decision of the government, state government gave a gift to the employees, announced to give bonus, order to give 4800 rupees, West Bengal)

 

यह उन सभी अस्थायी कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होगा जो छह साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी की सरकार ने ईद के पहले राज्य सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान 2020 के छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किया गया. हर साल जुलाई में वेतन में वृद्धि की जाती है. इस बार भी ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा नहीं होगा. पता चला है कि मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को यह बोनस उनसे पहले मिलेगा. बाकी का भुगतान पूजा से पहले किया जाएगा. (Employees Big News, Big decision of the government, state government gave a gift to the employees, announced to give bonus, order to give 4800 rupees, West Bengal)

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फैसला एक बार फिर विवादों से घिर गया है. ईद पर मुस्लिम कर्मचारियों को गिफ्ट बांटने का निर्देश देने पर विपक्ष ने सरकार पर हमला किया है. बीजेपी उनकी सरकार पर हमलावर हो गई हैं. दरअसल, उन्होंने ईद के मौके पर सभी मुस्लिम कर्मचारियों को तोहफा देने का ऐलान किया और इसके लिए बकायदा सर्कुलर भी जारी कर दिया गया. सर्कुलर में कहा गया कि हर मुस्लिम कर्मचारी को बोनस के तौर पर 4800 रुपये दिए जाएं. यह सर्कुलर पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने जारी किया था जिसमें ईद पर तोहफे देने का निर्देश दिया था. (Employees Big News, Big decision of the government, state government gave a gift to the employees, announced to give bonus, order to give 4800 rupees, West Bengal)

 

इसमें हर टूरिस्ट डेवलपमेंट ऑफिसर और टूरिस्ट सुपरवाइजर को ईद-उल-फितर से पहले 4800 रुपये देने के लिए कहा गया था. इस निर्देश में साफ लिखा था कि केवल मुस्लिम कर्मचारियों को ही ये तोहफे दिए जाएं. ये तोहफे ईद-उल-फितर से पहले उन्हें पहुंचा दिए जाने का भी निर्देश दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ राज्य में महंगाई को लेकर राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच लंबे समय से शिकायत है. राज सरकार के कर्मचारियों की शिकायत है कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है और न ही वेतन आयोग की सिफारिश राज्य सरकार लागू कर रही है. (Employees Big News, Big decision of the government, state government gave a gift to the employees, announced to give bonus, order to give 4800 rupees, West Bengal)