Bumper Salary: ये भारतीय कंपनी कर्मचारियों को बना रही करोड़पति... करोड़पति कर्मचारियों की संख्या बढ़ी... 44 फीसदी हुआ इजाफा.....
Employee Salary, Bumper Salary ITC Share Price: आईटीसी कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार भी इस कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है. आईटीसी कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. आईटीसी का कारोबार एफएमसीजी, होटल, सॉफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड, स्पेशलिटी पेपर और कृषि व्यवसाय से जुड़ा है. वहीं इस बार कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या 44 फीसदी बढ़ी है. हाल ही में खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन पाने वाले आईटीसी के कर्मचारियों की संख्या में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है.




Employee Salary, Bumper Salary
ITC Share Price: आईटीसी कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार भी इस कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है. आईटीसी कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. आईटीसी का कारोबार एफएमसीजी, होटल, सॉफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड, स्पेशलिटी पेपर और कृषि व्यवसाय से जुड़ा है. वहीं इस बार कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या 44 फीसदी बढ़ी है. हाल ही में खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन पाने वाले आईटीसी के कर्मचारियों की संख्या में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है.
आईटीसी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020-21 में 153 के मुकाबले प्रति माह 8.5 लाख रुपये या प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 220 थी. 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि 220 कर्मचारी थे, जो पूरे वर्ष में कार्यरत थे और कुल मिलाकर 1 करोड़ या इससे ज्यादा सैलरी हासिल कर रहे थे जबकि वित्त वर्ष में आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी के जरिए लिए जाने वाले वेतन में भी 5.35 प्रतिशत का इजाफा किया गया, जिससे यह बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया.
वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरी का वेतन सभी कर्मचारियों के पारिश्रमिक के औसत पारिश्रमिक के अनुपात का 224:1 था. FY21 में पुरी का सकल पारिश्रमिक 11.95 करोड़ रुपये था. आईटीसी के कार्यकारी निदेशक बी सुमंत और आर टंडन ने वित्त वर्ष में एन आनंद द्वारा समान रूप से 5.76 करोड़ रुपये और 5.60 करोड़ रुपये का सकल पारिश्रमिक प्राप्त किया. वहीं 31 मार्च 2022 तक आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 23829 थी.