Edible Oil Prices : चुनाव से पहले आमजनता को मिलेगी खुशखबरी! तेल के दामों में होगी घटोतरी, जाने सरकार का प्लान...

Edible Oil Prices: The general public will get good news before the elections! There will be a decrease in oil prices, know the government's plan... Edible Oil Prices : चुनाव से पहले आमजनता को मिलेगी खुशखबरी! तेल के दामों में होगी घटोतरी, जाने सरकार का प्लान...

Edible Oil Prices : चुनाव से पहले आमजनता को मिलेगी खुशखबरी! तेल के दामों में होगी घटोतरी, जाने सरकार का प्लान...
Edible Oil Prices : चुनाव से पहले आमजनता को मिलेगी खुशखबरी! तेल के दामों में होगी घटोतरी, जाने सरकार का प्लान...

Edible Oil Prices :

 

नया भारत डेस्क : देश में चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कुछ दिन बाद बजट भी आने वाला है. इस बीच केंद्र सरकार ने लोगों के रसोई का बजट घटाने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही सरसों से लेकर खाने वाले अन्य तेल सस्ते हो सकते हैं, क्योंकि सरकार ने तेल कंपनियों से उनके प्रोडक्ट के दाम घटाने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने खाने का तेल बनाने वाली कंपनियों से उनके प्रोडक्ट्स के दाम इंटरनेशनल मार्केट के अनुरूप लाने के लिए कहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाने वाले तेल के दाम नीचे आए हैं. (Edible Oil Prices)

मार्च तक नहीं कम होंगे सरसों तेल के दाम?

सरकार ने भले तेल कंपनियों से दाम घटाने के लिए कहा हो, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मार्च तक सरसों के तेल के दाम कम होने की संभावना नहीं है. मार्च में नई फसल की कटाई के बाद ही सरसों के तेल का भाव नीचे आएगा. इस बीच तेल कंपनियों के संगठन ‘सॉल्वेंट एक्सट्रेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष अजय झुनझुनवाला का कहना है, ”खाद्य आपूर्ति मंत्रालय ने सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम ऑयल की एमआरपी कम करने के लिए कहा है. इन्हें इंटरनेशनल प्राइस में कमी आने के अनुरूप बदला नहीं गया है.’ (Edible Oil Prices)

वहीं ईटी ने अडानी विल्मर के सीईओ अंगशु मलिक के हवाले से लिखा है कि तेल की कीमतों में तत्काल कुछ कटौती करने की गुंजाइश तो है. लेकिन तेल की कीमतें काफी स्थिर बनी हुई हैं. ऐसे में दामों में किसी बड़ी कटौती की संभावना नहीं है. वहीं कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की एमआरपी हर महीने चेंज करती हैं, जो पिछले महीने के मार्केट ट्रेंड्स पर बेस्ड होती है. अडानी विल्मर देश की सबसे बड़ी खाद्य तेल कंपनी है. कंपनी ‘फॉर्च्यून’ ब्रांड के नाम से मार्केट में कारोबार करती है. (Edible Oil Prices)