Edible Oil Price Down: आम पब्लिक पर बड़ा असर: सोयाबीन-मूंगफली-सरसों समेत कई खाने के तेल हुए सस्ते, फटाफट यहां चेक करें नए रेट...

Edible Oil Price Down: Big impact on the general public: Many edible oils including soybean-peanut-mustard have become cheap, check the new rates here immediately... Edible Oil Price Down: आम पब्लिक पर बड़ा असर: सोयाबीन-मूंगफली-सरसों समेत कई खाने के तेल हुए सस्ते, फटाफट यहां चेक करें नए रेट...

Edible Oil Price Down: आम पब्लिक पर बड़ा असर: सोयाबीन-मूंगफली-सरसों समेत कई खाने के तेल हुए सस्ते, फटाफट यहां चेक करें नए रेट...
Edible Oil Price Down: आम पब्लिक पर बड़ा असर: सोयाबीन-मूंगफली-सरसों समेत कई खाने के तेल हुए सस्ते, फटाफट यहां चेक करें नए रेट...

Edible Oil Price Update: 

 

सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन तेल, मूंगफली तेल सभी के रेट्स नीचे आ गए हैं. वहीं, मांग बढ़ने की वजह से सरसों की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. इसके अलावा बाकी तेल की कीमतें सामान्य रही हैं. (Edible Oil Price Update)

घट रही है सरसों की आवक

बाजार सूत्रों ने बताया कि बीते हफ्ते मलेशिया एक्सचेंज के कमजोर रहने से सीपीओ के भाव पिछले हफ्ते के मुकाबले नुकसान के बंद हुए. सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक निरंतर घट रही है और समीक्षाधीन सप्ताह में शनिवार को इसकी आवक घटकर लगभग 2.75-3 लाख बोरी रह गई है जबकि देश में सरसों की मांग प्रतिदिन करीब पांच लाख बोरी की है. (Edible Oil Price Update)

सरसों से बनने वाले रिफाइंड पर लगे रोक

साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने भी हाल में बरसात के दिनों में खाद्य तेलों की मांग बढ़ने की बात कहीं है. सरसों और इसका कोई विकल्प न होने और सभी तेलों में सबसे सस्ता होने के कारण सरसों का रिफाइंड बनाया जा रहा है जिसपर रोक लगाये जाने की जरूरत है. (Edible Oil Price Update)

MRP सिस्टम को ठीक करने का हो इंतजाम

सरसों तेल के मामले में 150-151 रुपये लीटर के थोक भाव पर खरीद करने के बाद उपभोक्ताओं को खुदरा व्यापारी के सारे खर्च और लाभ जोड़कर 155-162 रुपये लीटर के भाव सरसों तेल मिलना चाहिये, लेकिन इसके बजाय एमआरपी की आड़ में सरसों तेल 190-210 रुपये लीटर के भाव पर बेचा जा रहा है. सरकार को पहले एमआरपी व्यवस्था को दुरुस्त करने का इंतजाम करना चाहिये. (Edible Oil Price Update)

क्यों हो गए लेटेस्ट रेट्स?

सूत्रों ने बताया कि समीक्षाधीन सप्ताह में मक्का खल का दाम 10 रुपये की मामूली तेजी के साथ 4,010 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते के मुकाबले बीते सप्ताह सरसों दाने का भाव 75 रुपये सुधरकर 7,515-7,565 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों दादरी तेल 200 रुपये सुधरकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 15,300 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं, सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 25-25 रुपये सुधरकर क्रमश: 2,395-2,475 रुपये और 2,435-2,540 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं. (Edible Oil Price Update)

कितना रहा थोक भाव?

सूत्रों ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में किसानों द्वारा नीचे भाव पर अपनी उपज बेचने से बचने के कारण सोयाबीन दाने और लूज के थोक भाव 200-200 रुपये सुधार के साथ क्रमश: 6,950-7,050 रुपये और 6,650-6,750 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए. (Edible Oil Price Update)

गिरावट के साथ बंद हुए ये तेल

दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशों में तेल कीमतों के भाव टूटने से सोयाबीन तेल कीमतें नुकसान के साथ बंद हुईं. सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 100 रुपये की हानि के साथ 16,100 रुपये और सोयाबीन डीगम का भाव 210 रुपये की गिरावट के साथ 14,500 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं, सोयाबीन इंदौर के भाव 15,700 रुपये प्रति क्विंटल पर पूर्ववत बंद हुए. (Edible Oil Price Update)

कितना रहा मूंगफली तेल का भाव?

किसानों द्वारा कम भाव पर बिक्री नहीं करने से मूंगफली तिलहन का भाव 50 रुपये के सुधार के साथ समीक्षाधीन सप्ताह में 6,815-6,950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. विदेशों में गिरावट आने से मूंगफली तेल के भाव नरम बंद हुए. पिछले हफ्ते के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल गुजरात 70 रुपये की गिरावट के साथ 15,950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. (Edible Oil Price Update)