Earthquake in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके,इस जिलें में महसूस किए गए भूकंप के झटके...जानें रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता...
अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ,छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।




नया भारत डेस्क : अभी अभी एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है ,छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता रही। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है। किसी तरह के हताहत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 12.55 से 1 बजे के बीच गौरेला-पेंड्रा मरवाही समेत मध्य प्रदेश के अमरकंटक और अनूपपुर जिले की सीमा से लगे गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बिलासपुर से करीब 50 किलोमीटर उत्तर में सिलपहरी, डांडजमड़ी के बीच था। यह भूकंप का नया केंद्र रिकॉर्ड किया गया है।
इसके 19 दिन पहले भी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई थी। दोपहर को 2.50 मिनट में भूकंप आया था। इसका केंद्र 132 KM मध्यप्रदेश के सिंगरौली में था। हालांकि 3.3 की तीव्रता अधिक नहीं मानी जाती है। जुलाई 2022 से सरगुजा संभाग में 6 बार भूकंप आया था।