CG Crime News : लापरवाही के चलते बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार, ड्यूटी पर तैनात जवान को ऐसे दिया चकमा, एक को पुलिस ने पकड़ा....

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बाल संप्रेषण गृह से चार अपचारी बालक सोमवार को फरार हो गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को अलर्ट किया गया। इसके बाद पुलिस ने बालको क्षेत्र से एक आरोपी बालक को पकड़ लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।

CG Crime News : लापरवाही के चलते बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार, ड्यूटी पर तैनात जवान को ऐसे दिया चकमा, एक को पुलिस ने पकड़ा....
CG Crime News : लापरवाही के चलते बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार, ड्यूटी पर तैनात जवान को ऐसे दिया चकमा, एक को पुलिस ने पकड़ा....

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बाल संप्रेषण गृह से चार अपचारी बालक सोमवार को फरार हो गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को अलर्ट किया गया। इसके बाद पुलिस ने बालको क्षेत्र से एक आरोपी बालक को पकड़ लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है। 

कोरबा के रिसदी में एक निजी मकान में किराए पर संचालित बाल संप्रेक्षण गृह में घटी। इस घटना की सूचना यहां के प्रभारी महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी बजरंग प्रसाद सांडे को दी गई। इसके बाद अधिकारियों द्वारा मामले की प्रारंभिक सूचना बालको और सिविल लाइन थाने को दी गई। इस घटना को इतना गोपनीय रखा गया कि दिन भर मीडिया तक को इसकी जानकारी नहीं लग सकी। इस बीच फरार किशोरों की तलाश होती रही। फरार किशोरों में दो कोरबा के और दो जांजगीर जिले के हैं। चारों चोरी के अलग-अलग मामलों में पकड़े गए हैं।

खोजबीन के दौरान इनमें से जांजगीर के एक किशोर को पकड़ लिया गया है। वहीं, अन्य के लोकेशन ट्रेस करके उन्हें भी पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। महिला एव बाल विकास विभाग के अधीन संचालित सारे होम्स (बालक-बालिका गृह, संप्रेक्षण गृह औऱ अन्य) तथा कार्यालय के लिए बड़ा भवन कोरबा-दर्री मार्ग पर कोहड़िया के पास डीएमएफ के मद से सालों पहले बन चुका है, मगर पहुंच मार्ग का निर्माण अब तक नहीं किया जा सका है। इस बहाने यहां अब तक शिफ्टिंग का काम रोककर रखा गया है। बताया जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी बाल संप्रेक्षण गृह के किराए में मिलने वाले कमीशन के फेर में शिफ्टिंग में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।