CG- शराबी टीचर सस्पेंड: नशे में टुन्न शिक्षक सो रहा था स्कूल में.... शिक्षक पर गिरी गाज.... तत्काल प्रभाव से निलंबित.... देखें आदेश......
Drunken Teacher Suspended Drunk teacher was sleeping in school order issued




...
जशपुर। लोक शिक्षण सरगुजा के संभागीय संयुक्त संचालक ने शराब पीकर स्कूल में सोने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। किशोर कुजूर शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरण्डाझरिया विकास खण्ड फरसाबहार जिला जशपुर को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया गया है और इनके विरूद्व विभागीय जॉच संस्थित की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव नियत किया जाता है।
जारी आदेश में लोक शिक्षण सरगुजा के संभागीय संयुक्त संचालक ने कहा है कि किशोर कुजूर शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरण्डाझरिया विकास खण्ड फरसाबहार जिला जशपुर छत्तीसगढ़ को शराब सेवन कर संस्था में सोते हुए पाये जाने के कारण प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 23 (ख) एवं (ग) के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम 9 (1) (क) (ख) के तहत् एतद् द्वारा तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर इनके विरूद्व विभागीय जॉच संस्थित की जाती है।
किशोर कुजूर शिक्षक (एल.बी.) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरण्डाझरिया विकास खण्ड फरसाबहार को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव नियत किया जाता है।
देखें आदेश
