DRDO Apprentice Recruitment 2024: DRDO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! इतने पदों पर निकली भर्ती, कारपेंटर,फीटर, टर्नर से लेकर कंप्‍यूटर ऑपरेटर की होगी भर्तियां...

DRDO Apprentice Recruitment 2024: Golden opportunity to get job in DRDO! Recruitment for so many posts, there will be recruitment for carpenter, fitter, turner and computer operator... DRDO Apprentice Recruitment 2024: DRDO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! इतने पदों पर निकली भर्ती, कारपेंटर,फीटर, टर्नर से लेकर कंप्‍यूटर ऑपरेटर की होगी भर्तियां...

DRDO Apprentice Recruitment 2024: DRDO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! इतने पदों पर निकली भर्ती, कारपेंटर,फीटर, टर्नर से लेकर कंप्‍यूटर ऑपरेटर की होगी भर्तियां...
DRDO Apprentice Recruitment 2024: DRDO में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! इतने पदों पर निकली भर्ती, कारपेंटर,फीटर, टर्नर से लेकर कंप्‍यूटर ऑपरेटर की होगी भर्तियां...

DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024: 

 

नया भारत डेस्क :रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की प्रयोगशाला रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला में भर्तियां निकली हैं. यहां पर कुल 127 आईटीआई अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. प्रयोगशाला में टर्नर मैकेनिस्‍ट वेल्‍डर कंप्‍यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट की भर्तियां होंगी. जो भी अभ्‍यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वह रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी डिटेल्‍स चेक कर सकते हैं. ध्‍यान रहे कि आईटीआई पास अभ्‍यर्थी ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं इन पदों पर 31 मई से पहले आवेदन किया जा सकता है. (DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024)

किस पद के लिए कितनी भर्तियां :

रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) में कुल 127 भर्तियां होनी हैं इसमें फीटर के 20 पद, टर्नर के 08 पद, मैचिनिस्‍ट के 16पद, वेल्‍डर के 4 पद, इलेक्ट्रीशियन के 12 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के चार, कंप्‍यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट के 60 पद, कारपेंटर के 2 पद, बुक बाइंडर के एक पद शामिल हैं. (DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024)

एलिजिबिलिटी एंड शैक्षणिक योग्‍यता :

रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए. इसके अलावा अन्‍य जानकारियों के लिए अभ्‍यर्थियों को पूरा नोटिफिकेशन ध्‍यान से पढ़ लेना चाहिए. (DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024)

DMRL DRDO Apprentice 2024 Notification PDF: यहां देखें नोटिफिकेशन

इन स्‍टेप्‍स में करें अप्‍लाई :

रक्षा धातुकर्म अनुसंधान प्रयोगशाला (DMRL) में अप्रेंटिस के पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले गूगल पर जाना होगा वहां apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्‍टेशन करना होगा इसके अलावा आप इन स्‍टेप्‍स में इन पदों के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

स्‍टेप्‍स 1- सबसे पहले apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप्‍स 2- यहां पर DMRL DRDO recruitment 2024 के लिंक पर क्‍लिक करें.
स्‍टेप्‍स 3- यहां पर मांगी गई जानकारियां भरें.
स्‍टेप्‍स 4- पूरी जानकारी देने के बाद इसे सबमिट कर दें.
स्‍टेप्‍स 5- इसके बाद जरूरी डॉक्‍यूमेंटस सबमिट करें.
स्‍टेप्‍स 6- सबसे आखिरी स्‍टेप में प्रिंट आउट के लिए फॉर्म को सेव करके रख लें. (DMRL DRDO Apprentice Recruitment 2024)