एसईसीएल के सीएमडी डॉ मिश्रा पहुंचे दीपका: view point patch का किया निरीक्षण, संचालन टीम को आवश्यक निर्देश दिए

Dr Prem Sagar Mishra CMD SECL reached Dipka inspected view point patch necessary instructions

एसईसीएल के सीएमडी डॉ मिश्रा पहुंचे दीपका: view point patch का किया निरीक्षण, संचालन टीम को आवश्यक निर्देश दिए

.

आज अपराह्न सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा दीपका क्षेत्र पहुँचे। जहाँ उन्होंने व्यू प्वाइंट पैच का निरीक्षण किया । इस पैच के ओबी बेंच में कुछ क्रैक्स(Cracks) देखे गए थे ।  वस्तुस्थिति के अवलोकन तथा टीम के साथ गहन पड़ताल उपरांत उन्होंने माईन संचालन टीम को आवश्यक निर्देश दिए ।