एसईसीएल के सीएमडी डॉ मिश्रा पहुंचे दीपका: view point patch का किया निरीक्षण, संचालन टीम को आवश्यक निर्देश दिए
Dr Prem Sagar Mishra CMD SECL reached Dipka inspected view point patch necessary instructions




.
आज अपराह्न सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा दीपका क्षेत्र पहुँचे। जहाँ उन्होंने व्यू प्वाइंट पैच का निरीक्षण किया । इस पैच के ओबी बेंच में कुछ क्रैक्स(Cracks) देखे गए थे । वस्तुस्थिति के अवलोकन तथा टीम के साथ गहन पड़ताल उपरांत उन्होंने माईन संचालन टीम को आवश्यक निर्देश दिए ।