ग्राम पंचायत कंदरई में जिला स्तरीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का हुआ समापन, सरगुजा जिले के दर्शक रहे मौजूद।




हजारों दर्शको की मौजूदगी में खेला गया फाइनल मुकाबला।नयाभारत सितेश सिरदार:–आपको बता दू की सूरजपुर जिले के भारी जनसंख्या वाले पंचायत कंदरई में जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन किया गया, जिसमे सेकडो हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे,जिसमे मुख्य अतिथि अश्विनी सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरजपुर, अध्यक्ष जफर अली पीसीसी सदस्य, विशिष्ट अतिथि सरपंच उमाकांत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर नरसिंह नारायण सिंह, कमेंट्री कर रहे, अनिल कुमार मिश्रा, इस दौरान फाइनल मुकाबले में पहुंचे,महिला कब्बड़ी कोरेया टीम एवम कंदरई टीम के मध्य खेला गया,जिसमे कंदरई की टीम कोरेया के टीम को 3 अंक से हराकर विजयी रही,जिसमें प्रथम स्थान पर रही महिला कब्बड़ी कंदरई टीम को सांत्वना पुरस्कार 1500 रुपए वह शील्ड देकर सम्मानित किया गया, वही दूसरे स्थान पर रही महिला टीम कोरेया को 1000 रुपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे फाइनल मुकाबले में पहुंचे पुरुष वर्ग टीम में सुपर स्टार कोरेया व सीजी योद्धा कंदरई टीम के मध्य खेला गया, जिसमें सुपर स्टार कोरेया की टीम सीजी योद्धा कंदरई टीम को 18 अंको से हराकर विजयी रही, जिसमे प्रथम स्थान पर रहे सुपर स्टार कोरेया टीम को सांत्वना पुरस्कार ₹7000 रुपए नगद व शील्ड देकर सम्मानित किया गया, वही दूसरे स्थान पर रहे, सीजी योद्धा कंदरइ को सांत्वना पुरस्कार ₹5000 रुपए व शील्ड देकर सम्मानित किया गया, तथा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत इनाम भी दिया गया। साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कार के रुप में इनाम दिया गया,इस दौरान हिमाचल सिंह, महेंद्र कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह, गुलेंदर सिंह, ओम प्रकाश सिंह,प्रतोष कुमार, संभल साय, मसिंदर सिंह, संजय कुमार, रामसागर, भुवनेश्वर, मिरचुल राम, अमन प्रताप, उमेश कुमार, रामप्रसाद, भागवत, मुन्ना राम, आयुष प्रताप, महेंद्र कुमार सिरदार, अहोल कुमार सिंह, योगराज सिंह, विवेक कुमार, विकास कुमार, शुशाल,धनेश्वर कुमार, बाल्मिकी करमदेव, संजय,संदीप, महेंद्र, अजय,विजय, रेवा, कमलदेव, जयकुमार, सुलेंद्र कुमार, समलेश्वर, रामविलास,मनोज कुमार, अजय कुमार,राजा ठाकुर,संजय देवांगन, जगदेव, रोहित, सचिन कुमार, बिंदेश्वर कुमार,राजकुमार कोटवार, सियांबर दास कोटवार,अनिल कुमार, केश्वर सिंह, सहित कमेटी के और भी सदस्य व हजारों दर्शक मौजूद रहे।