CG- तीन छात्रों की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा... परीक्षा देकर लौट रहे थे घर... छात्रों को तेज रफ्तार बस ने लिया चपेट में... बस की ठोकर से 3 छात्रों की मौत....
Death of three students Chhattisgarh road accident students were hit by a speeding bus




Death of three students, Chhattisgarh road accident, students were hit by a speeding bus
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. परीक्षा देकर घर लौट रहे 3 छात्रों की मौत हो गई. घटना दुर्ग के धमधा थाना क्षेत्र की है. मृतक तीनों छात्र 12वीं के थे और धमधा देवरी गांव में रहते थे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों छात्र एक ही बाइक में सवार होकर घर लौट रहे थे. तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना जबरदस्त था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं एक अन्य छात्र को गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. देवरी निवासी दीपक साहू, कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू तीनों एक ही बाइक में सवार होकर धमधा शासकीय स्कूल में तिमाही परीक्षा देने गये थे. परीक्षा देकर शाम 5 बजे सभी एक ही बाइक में सवार होकर लौट रहे थे. इस दौरान नवागांव के पास बेमेतरा से दुर्ग आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
बस ड्रायवर को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकरी परिजनों को दे दी है. एक ही गांव के तीन छात्रों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. धमधा पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. तीनों ही छात्र आज तिमाही परीक्षा देने के लिए धमधा से 8 किलोमीटर दूर ग्राम देवरी से आए हुए थे.
बस की टक्कर इतनी भयानक थी कि घटनास्थल पर ही 2 छात्रों में कोमल एवं चंद्रशेखर की मौत हो गई, जबकि तीसरे को जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया था. जहां इलाज के दौरान दीपक की अस्पताल में मौत हो गई. शाम को करीब 5 बजे बेमेतरा से दुर्ग आ रही नवीन ट्रैवल्स की यात्री बस के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए नवागांव मॉल के पास सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.