CG- 2 युवकों की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा... टाटा मैजिक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर... दोनों ने मौके पर तोड़ा दम.....
death of 2 youths, Chhattisgarh road accident, Tata Magic hit the bike rider, died on the spot बीजापुर. भीषण सड़क हादसे की खबर है. 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. टाटा मैजिक वाहन और बाइक की टक्कर हो गई है. हादसा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बांगापाल थाना क्षेत्र में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर हुआ. बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. टाटा मैजिक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल है. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.




death of 2 youths, Chhattisgarh road accident, Tata Magic hit the bike rider, died on the spot
बीजापुर. भीषण सड़क हादसे की खबर है. 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. टाटा मैजिक वाहन और बाइक की टक्कर हो गई है. हादसा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बांगापाल थाना क्षेत्र में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर हुआ. बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. टाटा मैजिक वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल है. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बाइक सवार युवक जगदलपुर से बीजापुर की तरफ जा रहे थे. टाटा मैजिक बीजापुर से जगदलपुर की तरह आ रही थी. देर रात नेलसनार-बांगापाल के बीच स्थित टर्निंग पॉइंट में पुल के पास हादसा हुआ है. नेलसनार-बांगापाल के बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों युवक काफी दूर जा गिरे थे.
जिन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टाटा मैजिक वाहन चला रहे युवक को भी गंभीर चोटें आईं हैं. इस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे जवानों ने फौरन घायल को जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम करने भेजा गया.