पंडरिया नगर में हुआ भव्य रामनवमी उत्सव व माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन।

पंडरिया नगर में हुआ भव्य रामनवमी उत्सव व माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन।
पंडरिया नगर में हुआ भव्य रामनवमी उत्सव व माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन।

कवर्धा /पंडरिया नगर में कल रामनवमी का आयोजन उत्साह के साथ मनाया गया,राम दरबार की झाकी रथ में जिस प्रकार से तैयार किया गया था और अयोध्या की नव बाल स्वरूप की जो मूर्ति झांकी के रूप में बनाकर तैयार किया गया था ऐसा लग रहा था पूरा अयोध्या ही पंडरिया में आ गया हो हजारों की संख्या में हिन्दू समाज के सभी वर्ग के प्रमुखों के साथ पूरा समाज एक जुट होकर इस आयोजन में शामिल होने के साथ अलग अलग स्थानों पर सभी सभी धर्म के लोगो के द्वारा राम भक्तो के लिए चाय ठंडे बिस्किट सहित प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा व पूर्व सांसद अभिषेस सिंह उपस्थित रहे

इस आयोजन में प्रारंभ से ही क्षेत्रीय विधायक के साथ पूर्व सांसद ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया हिंदुत्व का माहौल जिस प्रकार से बना हुआ है और कहे तो अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी प्राणप्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी उत्सव मनाया गया।

रात्रि में पंडरिया स्थित महामाया मंदिर के सामने माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

बिलासपुर के प्रसिद्ध गायक अंचल शर्मा व उनकी टीम के द्वारा रामनवमी के अवसर पर शानदार भजन संध्या व जगराता का कार्यराम में चार चांद लगाए पूरा नगर इस आयोजन में झूम उठे इस आयोजन में विधायक भावना बोहरा सहित नगर के समस्त समाज प्रमुख हिंदु समाज के सभी जनमानस उपस्थित रहे।