लाश उगल रही यह नदी: एक ही परिवार के 7 लोगों की मिली लाशें... एक ही परिवार के सात सदस्यों की हत्या... रिश्तेदारों ने ली सातों की जान... फैली सनसनी....
Dead bodies of 7 people of same family found in river, killed by relatives, Pune, Maharashtra




Dead bodies of 7 people of same family found in river, killed by relatives
Pune, Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे के दौंड में भीमा नदी से एक परिवार के 7 सदस्यों के शव निकाले गए. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पुणे ग्रामीण पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया और धारा 302 के तहत FIR दर्ज की. मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. शव एक बुजुर्ग दंपति उनके बेटी-दामाद और तीन नाती-नातिनों का हैं. सभी 7 लोगों को आपसी रंजिश के चलते उनके ही कुछ परिचितों और रिश्तेदारों ने पहले उन्हें कुछ खिलाया, और जब वे बेहोश हो गए तो उन्हें नदी में फेंक दिया.
पुलिस को मृतकों के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. इसलिए वह फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुणे की दौंड तहसील के पारनेर गांव में सामने आए इस मामले में पहले लग रहा था कि इन सभी की मौत डूबने से हुई है. मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों को अरेस्ट किया है जिनमें एक महिला भी है, जबकि एक आरोपी फरार है.
पुणे शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर दौंड तहसील के यवत गांव के बाहरी इलाके में भीमा नदी पर परगांव पुल के पास शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतकों की पहचान मोहन पवार (45), उनकी पत्नी संगीता पवार (40), मोहन और संगीता की बेटी रानी फलवरे, दामाद श्याम पंडित फलवरे और उनके 3 बच्चों के रूप में हुई थी. सभी शव भीमा नदी के तल में एक दूसरे से करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर पाए गए थे.