CG दर्दनाक हादसा 2 की मौत : DBL कंपनी के ट्रेलर ने 2 युवकों को कुचला दर्दनाक मौत….. गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रेलर में लगाई आग…. सड़क निर्माण कर रही कंपनी के कैंप में हादसा,प्रबंधक कैंप छोड़कर फरार…




डेस्क :- बिलासपुर से कटघोरा के बीच फोरलेन सड़क निर्माण में लगी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (DBL) के चैतमा स्थित बेस कैंप में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेस कैंप के भीतर कम्पनी में ट्रेलर से दबकर दो ठेका मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वाले दोनों मजदूरों का घर कैम्प से महज 100 मीटर की दूरी पर है. बावजूद उन्हें घटना की सूचना दिए बिना गुपचुप तरीके से दोनों शवों को पाली के अस्पताल भेज दिया गया.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद एक मजदूर की सांसे चल रही थी. आरोप है कि इलाज के अभाव में दूसरे मजदूर ने भी दम तोड़ दिया. मृतकों में एक रवि सिंह व दूसरा प्रकाश सिंह राजपूत है. हादसे से गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह (DBL) कैंप पर धावा बोल दिया. उन्होंने कैंप के कई शेल्टर और दूसरे वाहनों के शीशे फोड़ दिए जबकि ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया. फिलहाल कंपनी प्रबन्धन के सभी अफसर कैंप छोड़कर फरार हो चुके है जबकि सुरक्षा के मद्देनजर बेस कैंप के आगे बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.
मृतकों के परिजनों ने बताया है कि दुर्घटना के 20 घंटे बाद भी कंपनी की तरफ से उन्हें ना ही फोन किया गया है और ना ही अधिकृत सूचना दी गई है. उन्हें यह भी नहीं बताया गया है उनके दो लोगों की मौत हो चुकी है. कंपनी का यह दावा की ट्रेलर से दबकर उनकी मौते हुई है यह भी संदेहास्पद है.
सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि सुबह घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई वे आक्रोशित हो गए और भारी संख्या में कंपनी के भीतर घुसकर दुर्घटनाकारित वाहन को आग के हवाले कर दिया तथा मुआवजे की मांग को लेकर प्लांट एवं कार्यालय के मुख्य द्वार को घेरकर बैठ गए।खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मौके पर जमे हुए हैं। पुलिस भी मौके पर उपस्थित है तथा स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है।