दिनदहाड़े साईकल चोर को धर दबोचा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात




भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर क्षेत्र में पिछले कई समय से घरों के अंदर व बाहर से साईकल चोरी होने की कई वारदातें हो चुकी है, सोमवार दोपहर को एक चोर को साईकल चोरी करते हुए क्षेत्रवासियों ने रंगे हाथों धर दबोचा, चोर को क्षेत्रवासियों की मदद से सिटी कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया। चोरी की यह वारदात क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।