Curd Churning Machine : एक बार ले ली यह डिवाइस तो घर में नहीं होगी घी की कमी, दही से मक्खन निकालने में है काफी जबरदस्त, कीमत सिर्फ इतनी...
Curd Churning Machine: Once this device is taken, there will be no shortage of ghee in the house, it is very powerful in extracting butter from curd, the price is only... Curd Churning Machine : एक बार ले ली यह डिवाइस तो घर में नहीं होगी घी की कमी, दही से मक्खन निकालने में है काफी जबरदस्त, कीमत सिर्फ इतनी...




Curd Churning Machine :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दादी की तरह दही में से मक्खन निकालता है. इस डिवाइस को हैंड ब्लेड के नाम से जाना जाता है. जिसको आप कई दूसरे कामों में भी ले सकते हैं. हैंड ब्लेड की मदद से स्मूदी, रायता और जूस भी तैयार किया जा सकता है. ये डिवाइस बाजार में 1 हजार रुपये से 1500 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाता है. आइए जानते हैं, हैंड ब्लेड डिवाइस के बारे में डिटेल. (Curd Churning Machine)
KENT 16051 Hand Blender
केंट के इस हैंड ब्लेड की प्राइस ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 1,999 रुपये है, लेकिन फिलहाल आप इसे केवल 1099 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप अभी ऑर्डर करेंगे, तो ये बुधवार 28 जून तक आपको डिलीवर हो जाएगा. केंट के इस हैंड ब्लेड में कंपनी ने दो तरह के 4 अलग-अलग ब्लेड दिए हैं, जिनको आप मक्खन निकालने और स्मूदी बनाने में यूज कर सकते हैं. (Curd Churning Machine)
InstaCuppa Portable Blender
ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसे आप ट्रैवल करते हुए, जिम या किसी दूसरी जगह पर स्मूदी बनाने के लिए यूज कर सकते हैं. InstaCuppa Portable Blender चार्जेबल है और इसे आसानी से बैग में कैरी किया जा सकता है. ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर ये 2499 रुपये में लिस्ट है, जिसे आप केवल 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. (Curd Churning Machine)