Creta vs Creta N Line : क्रेटा और क्रेटा एन लाइन दोनों में क्या है अंतर, जाने कौन सा है बेस्ट, यहाँ देखें कीमत से माइलेज तक सबकुछ...
Creta vs Creta N Line: What is the difference between Creta and Creta N Line, know which one is the best, see everything from price to mileage here... Creta vs Creta N Line : क्रेटा और क्रेटा एन लाइन दोनों में क्या है अंतर, जाने कौन सा है बेस्ट, यहाँ देखें कीमत से माइलेज तक सबकुछ...




Creta vs Creta N Line :
नया भारत डेस्क : हुंडई ने कुछ दिनों पहले स्पोर्टी लुक वाली Creta N Line को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है. क्रेटा के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में एन लाइन वेरिएंट बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा. अगर आप भी क्रेटा को खरीदने का प्लान बना रहे हैं लेकिन अब नए वेरिएंट आने के बाद दोनों ही मॉडल्स के बीच कंफ्यूज हो गए हैं तो आज हम आपको Creta और क्रेटा एन लाइन वेरिएंट की कीमत और माइलेज के बीच का फर्क बताएंगे. (Creta vs Creta N Line)
Hyundai Creta Mileage: क्रेटा देती है इतना माइलेज
हुंडई क्रेटा का 1.5 लीटर MPi पेट्रोल 6 स्पीड MT मॉडल एक लीटर में 17.4 किलोमीटर, 1.5 लीटर MPi पेट्रोल IVT मॉडल एक लीटर में 17.7 किलोमीटर, 1.5- लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल 7 स्पीड DCT मॉडल एक लीटर में 18.4 किलोमीटर की माइलेज देता है. इस गाड़ी के दो मॉडल्स और भी हैं, 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6 स्पीड MT मॉडल आप लोगों को एक लीटर में 21.8 किलोमीटर और 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल 6 स्पीड AT मॉडल एक लीटर में 19.1 किलोमीटर की माइलेज देता है. (Creta vs Creta N Line)
Hyundai Creta N Line Mileage डिटेल्स
क्रेटा का एन लाइन वर्जन आपको 1.5 लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल 6 स्पीड MT मॉडल में मिलेगा और ये मॉडल एक लीटर में 18 किलोमीटर तक दौड़ सकता है. वहीं, दूसरी तरफ 1.5 लीटर Kappa टर्बो GDi पेट्रोल 7 स्पीड DCT मॉडल एक लीटर में 18.2 किलोमीटर तक की दूरी को तय कर सकता है. (Creta vs Creta N Line)
Hyundai Creta Price in India
हुंडई क्रेटा के कीमत की बात करें तो इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 10 लाख 99 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट के लिए आप लोगों को 20 लाख 14 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) खर्च करने होंगे. (Creta vs Creta N Line)
Hyundai Creta N Line Price in India
हुंडई क्रेटा की तुलना एन लाइन वर्जन थोड़ा महंगा है, इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 16 लाख 82 हजार 300 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वहीं, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 20 लाख 44 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. देखा जाए तो दोनों ही मॉडल्स के बेस वेरिएंट की कीमत में 5 लाख 82 हजार 400 रुपये का अंतर मिलेगा. लेकिन दोनों ही गाड़ियों के टॉप मॉडल में अंतर सिर्फ 30 हजार रुपये का है. (Creta vs Creta N Line)
इंटीरियर में भी हुआ बदलाव
डिजाइन में भी दिखेगा अंतर
क्रेटा एन लाइन सिर्फ स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना बेहतर परफॉर्मेंस के मामले में ही अलग नहीं है. बल्कि एन लाइन का स्पोर्टी लुक भी इस मॉडल को स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाता है. क्रेटा एन लाइन में स्पोर्टी बंपर, रीडिजाइन ग्रिल, एन लाइन बैज, 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील और कार के एक्सटीरियर में भी रेड एक्सेंट की झलक दिखाई देगी. (Creta vs Creta N Line)