Covid 4th wave : ओमिक्रॉन+डेल्टा का कहर, कोरोना की चौथी लहर...एक्सपर्ट का दावा…सामने आएगा ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक वैरिएंट, मचा सकता है तबाही…..देखें Covid New Variant Symptoms….
Covid 4th wave: Omicron+Delta havoc, fourth wave of corona. expert claims...more dangerous variant than Omicron will come out, may cause havoc…..see Covid New Variant Symptoms




डेस्क ः। एक्सपर्ट का दावा है की आने सालों में कोरोना का एक और वैरिएंट सामने आ सकता है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक होगा और भारी तबाही मचा सकता है। इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और महामारी एक्सपर्ट क्रिस व्हिटी ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस हमें चौंका सकता है। (Covid 4th wave: Omicron+Delta havoc, fourth wave of corona.)
क्रिस व्हिटी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, कोरोना के खिलाफ जंग में हम सभी को अभी एक लंबा सफर तय करना है। क्योंकि आने वाले समय में यह वायरस हमें अपने वैरिएंट को लेकर लगातार चौंकाता रहेगा। उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस जिंदगी भर बना रह सकता है और आने वाले समय में यह एक सामान्य फ्लू की तरह हो सकता है।
नया वैरिएंट बन सकता है मुसीबत
व्हिटी ने कहा कि, आने वाले दो सालों में नया वैरिएंट ओमिक्रॉन से भी ज्यादा मुसीबत पैदा कर सकता है। यह वैरिएंट किभी भी मुकाबले में कमजोर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, यह बात पूरी तरह गलत है कि कोरोना वायरस अपने अंत की ओर है और दुनिया में यह अब सामान्य स्थिति की ओर पहुंच रहा है। क्योंकि नया वैरिएंट कभी भी आ सकता है और हमें इसके जोखिम के बारे में दोबारा सोचना पड़ेगा।
ओमिक्रॉन+डेल्टा सब-वेरिएंट भारत में ला सकता है चौथी लहर
भारत के कई राज्यों में ओमिक्रॉन, डेल्टा के मेल से बने सब वेरिएंट बीए.2 संक्रमण की पुष्टि के बाद सरकार अलर्ट हो गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस बात की काफी संभावना है कि Omicron का BA.2 देश में संभावित COVID-19 चौथी लहर का कारण बन सकता है। Omicron Delta India अत्यधिक पारगम्य और संक्रामक है, इसलिए चौथी लहर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
इससे पहले, IIT कानपुर की टीम ने भारत में जून 2022 में कोरोना की चौथी लहर आने की भविष्यवाणी की थी। बताया गया है कि कोरोना की चौथी लहर 4 महीने तक जारी रहेगी। अगस्त 2022 में यह अपने चरम पर पहुंच जाएगा। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि 182 करोड़ लोगों का कोरोना टीकाकरण होने के बाद भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना कम है।
ये हैं Omicron+ Delta BA.2 वेरिएंट के दो सामान्य लक्षण
ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के मेल से बने सब वेरिएंट BA.2 पहले के मुकाबले अधिक संक्रामणक है। कोरोना वायरस का BA.2 वेरिएंट मुख्य रूप से श्वसन प्रणाली में कई गुना अधिक होता है। इसके शुरुआती लक्षण फेफड़ों से संबंधित नहीं होते हैं। इस नए वेरिएंट के दो विशिष्ट लक्षण मुख्य रूप से चक्कर आना और थकान हैं। वे ओमिक्रॉन+डेल्टा बीए.2 वायरस से संक्रमित होने के दो से तीन दिनों के भीतर प्रकट हो सकते हैं और अधिक समय तक रह सकते हैं।
पाचन संबंधी समस्याएं और BA.2 के दूसरे लक्षण
BA.2 स्टील्थ ओमिक्रॉन नाक के बजाय आंत को प्रभावित करता है। जिससे पाचन तंत्र से संबंधित कई समस्याएं होती हैं। यह आरटीपीसीआर टेस्ट को भी बाइपास कर सकता है। जांच के दौरान यह पकड़ में आए ऐसा जरूरी नहीं है। गलत-नकारात्मक परीक्षण हो तो नाक या मुंह में मौजूद कोरोना वायरस का पता आसानी से नहीं लगाया जा सकता। BA.2 वैरिएंट से मतली, दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, नाराजगी, डिप्रेशन और पेट में सूजन जैसी पाचन समस्याएं हो सकती हैं। (expert claims...more dangerous variant than Omicron will come out, may cause havoc…..see Covid New Variant Symptoms)
Omicron+Delta BA.2 वेरिएंट के अन्य लक्षण
- बुखार
- खांसना
- गले में खरास
- सिर का घाव
- मांसपेशियों की थकान
- उच्च हृदय गति
- गंध या स्वाद की कमी
- सांस लेने में तकलीफ