COVID-19 New Wave: तेजी से बढ़ रहा कोरोना BF 7 का संक्रमण,भारत में मिले इतने मामले,IMA ने Covid-19 Guidelines किया जारी, देखें क्या करें-क्या नहीं…

चीन में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ़ 7 के संक्रमण को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है COVID-19 New Wave: Rapidly increasing infection of Corona BF 7

COVID-19 New Wave: तेजी से बढ़ रहा कोरोना BF 7 का संक्रमण,भारत में मिले इतने मामले,IMA ने Covid-19 Guidelines किया जारी, देखें क्या करें-क्या नहीं…
COVID-19 New Wave: तेजी से बढ़ रहा कोरोना BF 7 का संक्रमण,भारत में मिले इतने मामले,IMA ने Covid-19 Guidelines किया जारी, देखें क्या करें-क्या नहीं…

COVID-19 New Wave: Rapidly increasing infection of Corona BF 7

डेस्क : चीन में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ़ 7 के संक्रमण को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।आईएमए ने संभावित कोविड प्रकोप पर परामर्श जारी किया है।विभिन्न देशों में कोविड मामलों की अचानक वृद्धि को देखते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जनता को अलर्ट किया और तत्काल प्रभाव से कोविड उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की है।10 गुना बढ़ने वाले कोविड के नए संक्रमण का प्रकोप भारत में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक काफी ज़्यादा रहने की बात विशेषज्ञ कर रहे हैं।

लगतार मिल रही रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे प्रमुख देशों से पिछले 24 घंटों में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं। भारत ने पिछले 24 घंटों में 145 नए मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से चार मामले चीन के नए संस्करण बीएफ7 के हैं।

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील

सरकार को 2021 जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

आपात स्थिति उपलब्ध कराने के लिए संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं.

दवाएं, ऑक्सीजन की आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं तैयार रखने के निर्देश

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने  राज्य और स्थानीय शाखाओं को जरूरी कदम उठाने के लिए एडवाइजरी जारी की है.

अपने-अपने क्षेत्रों में COVID प्रकोप के मामले में प्रारंभिक कदम उठाने को कहा.

आईएमए भी अपने सभी सदस्यों से काम करने की अपील की है.

महामारी के संभावित प्रकोप से निपटने के लिए पहले की तरह सक्रिय रूप से तैयार रहने को कहा है.

आईएमए ने कहा है कि फिलहाल स्थिति चिंताजनक नहीं है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. बेहतर है इलाज से इसकी रोकथाम की जाए. इसलिए, सभी को सलाह दी जाती है कि वायरस पर काबू पाने के लिए गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

देखें गाइडलाइन

 

1. सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग करना है.

 

2. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी है.

 

3. साबुन और पानी या सैनिटाइज़र से नियमित रूप से हाथ धोना.

 

4. सार्वजनिक समारोहों जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि से बचना चाहिए.

 

5. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से बचें.

 

6. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन आदि जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से सलाह लें.

 

7. एहतियाती खुराक सहित अपना कोविड टीकाकरण जल्द से जल्द करवाएं.

 

8. समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें.