कोविड से मशहूर कोरियोग्राफर की मौत: कोरोना ने ली इस फेमस कोरियोग्राफर की जान.... फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर.... संक्रमित बेटा ICU में भर्ती.... सोनू सूद ने लिखा इमोशनल पोस्ट.....




..
नई दिल्ली 29 नवंबर 2021। मनोरंजन जगत के एक बड़े सितारे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फेमस कोरियोग्राफर के शिवा शंकर को कोरोना हुआ था और लंबे समय से अपना इलाज करवा रहे थे। लेकिन दुनिया को अपनी ताल पर नचाने वाल आज खुद जिंदगी की जंग हार गया। कई सितारों ने इस कोरियोग्राफर की मदद करने की भी कोशिश की, लेकिन वो बच नहीं सके। नेशनल अवॉर्ड विनिंग कोरियोग्राफर के शिवा शंकर के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उनके फैंस में भी शोक की लहर है। के शिवा शंकर 72 साल के थे।
शिवा शंकर ने लगभग चार दशकों तक टॉलीवुड के आइकोनिक गानों को कोरियोग्राफ किया। साल 1970 में शिवा शंकर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साउथ सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। साल 2011 में शिवा शंकर को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें एसएस राजमौली की फिल्म 'मगधीरा' के लिए मिला था। डांसिंग के साथ-साथ शिव शंकर ने कुछ तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। कोरियोग्राफर शिवा शंकर को इस महीने की शुरुआत में कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से शिवा शंकर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। खबर है कि शिवा शंकर का बड़ा बेटा भी कोरोना से संक्रमित है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। शिव शंकर के निधन से साउथ इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। सोनू सूद ने शिवा शंकर के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, ‘शिवा शंकर मास्टर जी के निधन के बारे में सुनकर दिल पूरी तरह टूट गया है। हमने उन्हें बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन भगवान ने कुछ और ही सोचा हुआ था। आप हमेशा याद आएंगे मास्टरजी। इस क्षति से उभरने की शक्ति भगवान उनके परिवार को दे। सिनेमा आपको हमेशा याद करेगा सर।’