कोरोना के नए वेरिएंट से दहशत: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?.... तेजी से फैल सकता है कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन.... टॉप एक्सपर्ट ने चेताया.... कही ये बड़ी बात....

कोरोना के नए वेरिएंट से दहशत: क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?.... तेजी से फैल सकता है कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन.... टॉप एक्सपर्ट ने चेताया.... कही ये बड़ी बात....

..

डेस्क। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से एक बार फिर पूरी दुनिया दहशत में है। कोरोना महामारी फैलने के तकरीबन दो साल बाद भी दुनिया इसके नए-नए वेरिएंट्स से लगातार जूझती नजर आ रही है। अभी पूरी दुनिया में जिस वेरिएंट का खौफ है, उसका नाम है ओमीक्रोन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक समिति ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप को 'ओमीक्रॉन' नाम दिया है और इसे 'बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप' करार दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बारे में अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट एंथनी फाउची ने आगाह किया है। बाइडेन प्रशासन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर खतरे की घंटी बजा दी है। 

उन्होंने आगाह किया है कि नया वेरिएंट साफ संकेत दे रहा है कि यह आसानी से फैल सकता है। इसे हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। इस सप्ताह पहली बार इस वेरिएंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई। यह स्ट्रेन बोत्सवाना सहित आसपास के देशों में तेजी से फैल गया है। इसने पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित किया है। इस वेरिएंट को B.1.1.529 नाम दिया गया है। कई महाद्वीपों में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जर्मनी, इटली, बेल्जियम, इजरायल और हांगकांग में भी इसके मामले सामने आए हैं।

संक्रामक रोगों के लिए अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट एंथनी फाउची ने अमेरिकियों को नए वेरिएंट से निपटने को तैयार रहने के लिए कहा है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अभी यह बता पाना बहुत जल्दबाजी होगा कि किस तरह की तैयारियों की जरूरत है। फाउची ने कहा कि नए वेरिएंट से खतरे को देखते हुए अमेरिका से जो बन पड़ता है उसे करना चाहिए। लेकिन, अभी यह कहना जल्दी होगा कि देश को एक और लॉकडाउन या अन्य बंदिशों की जरूरत होगी। फाउची ने कहा था कि इस बात की संभावना है कि यह वेरिएंट अमेरिका में हो। उन्होंने बताया था कि अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण अफ्रीका में अपने समकक्षों से इस वेरिएंट के बारे में दोबारा बात करेंगे।

भारत में भी ओमीक्रोन से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं। ओमीक्रोन के खतरे के बीच गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें वायरस से बचाव अलग-अलग उपायों पर चर्चा हुई। इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस की बहाली की तारीख पर स्थितियों के अनुसार समीक्षा की बात हुई। देश के भीतर भी हालात पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला किया गया है। एयरपोर्ट हेल्थ ऑफिशियल से चौंकन्ना रहने के लिए कहा गया है। उन्हें टेस्टिंग प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करना है।