CG कोरोना BIG ब्रेकिंग: 4000 से नीचे हुआ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा.... इन जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ी…. आज मिले इतने नए मरीज और आज हुई इतनी मौतें.... देखिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत…..




रायपुर 16 जुलाई 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने लगा है। अब तक 9 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 312 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3967 हो गए हैं।
312 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 358 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 31, राजनांदगांव 6, बालोद 3, बेमेतरा 1, कबीरधाम 1, रायपुर 11, धमतरी 16, बलौदाबाजार 10, महासमुंद 10, गरियाबंद 2, बिलासपुर 25, रायगढ़ 18, कोरबा 14, जांजगीर-चांपा 32, मुंगेली 2, जीपीएम 2, सरगुजा 4, कोरिया 7, सूरजपुर 9, बलरामपुर 6, जशपुर 15, बस्तर 20, कोंडागांव 11, दंतेवाड़ा 4, सुकमा 22, कांकेर 9, नारायणपुर 8, बीजापुर 11 और अन्य राज्य से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कोरोना से आज कुल 03 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 999462 मरीज मिले हैं। जिसमें से 982003 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3967 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13492 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 43 हजार 562 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत
आज 16 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.7 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 43 हजार 562 सैंपलों की जांच में से 312 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना से बचाव के लिए अब तक 1.09 करोड़ टीके लगाए गए 89.72 लाख लोगों ने पहला टीका और 19.36 लाख लोगों ने लगवाए हैं दोनों टीके 45 वर्ष से अधिक के 85 प्रतिशत और 18 से 44 आयु वर्ग के 25 प्रतिशत नागरिक लगवा चुके हैं पहला टीका
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (15 जुलाई तक) 1 करोड़ 9 लाख 7 हजार 690 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 89 लाख 71 हजार 663 लोगों को इसका पहला टीका और 19 लाख 36 हजार 027 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 3 लाख 8 हजार 846 स्वास्थ्य कर्मियों, 3 लाख 16 हजार 429 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 49 लाख 96 हजार 912 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 33 लाख 49 हजार 476 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 2 लाख 42 हजार 188 स्वास्थ्य कर्मियों, 2 लाख 17 हजार 891 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 13 लाख 86 हजार 329 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 89 हजार 619 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।