CG- 4 IPS को कोरोना BIG NEWS: PHQ में कोरोना विस्फोट.... 4 IPS अफसर संक्रमित..... IAS-IPS कॉन्क्लेव रद्द......

CG- 4 IPS को कोरोना BIG NEWS: PHQ में कोरोना विस्फोट.... 4 IPS अफसर संक्रमित..... IAS-IPS कॉन्क्लेव रद्द......

...

रायपुर 4 जनवरी 2022। PHQ में कोरोना विस्फोट हुआ। 4 IPS अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए। पुलिस मुख्यालय में पोस्टेड चार आईपीएस कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें आईजी संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना और एआईजी राजेश अग्रवाल शामिल हैं।

पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चार अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डीआईजी डॉ. संजीव शुक्ला, डीआईजी विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना और एआइजी राजेश अग्रवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुछ अन्य अफसरों-कर्मचारियों की भी जांच हुई है, इनकी रिपोर्ट का इंतजार है। 2 जनवरी को संजीव शुक्ला की तबीयत खराब लगी। उन्होंने अपना टेस्ट कराया तो पॉजिटिव आया। इसके बाद विनीत खन्ना, राजेश अग्रवाल और एक महिला आईपीएस ने जांच कराया तो कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद सभी आईपीएस क्वारंटाईन हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ में प्रस्तावित IAS-IPS कॉन्क्लेव रद्द

छत्तीसगढ़ में 7 से 9 जनवरी तक होने वाले IAS कॉन्क्लेव और 16 जनवरी को होने वाले IPS कॉन्क्लेव को रद्द कर दिया गया है। कोरोना के लगातार मामले आने के कारण आयोजन को रद्द किया गया है।