आरक्षक आत्महत्या CG ब्रेकिंग: कांस्टेबल की मिली लाश.... जुआ खेलने के आदी रहे कांस्टेबल ने लगायी फांसी.... नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर चुका था कांस्टेबल.... जांच में जुटी पुलिस.....




कोरबा। आरक्षक के पद पर तैनात एल.गोविंदा राव ने आत्महत्या कर ली। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने मकान में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। आरक्षक एल गोविंदा राव कुछ वर्ष पूर्व नोकरी लगाने के नाम पर मोटी रकम लिए जाने को लेकर चर्चित हुआ था।
काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद जब लोगों ने घर के अंदर झांका तो आरक्षक की लाश लटकी हुई नजर आयी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। गोविंदा अभी पुलिस लाइन में पदस्थ था। आज से करीब 3 साल पहले उने आधा दर्जन से ज्यादा युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर चूना भी लगाया था।
5 लड़को से करीब 10 लाख रूपये की रकम वसूली थी, बाद में इस मामले में ठगी का प्रकरण युवाओं ने दर्ज कराया, जिसके आधार पर कांस्टेबल की गिरफ्तारी की गयी थी। मृतक जुआ खेलने का भी आदी रहा था।