VIDEO ब्रेकिंग: कांग्रेस विधायक की सत्ता के नशे में खुलेआम गुंडागर्दी.... युवक ने पूछा आपने गांव के लिए क्या किया…फिर जो हुआ…विधायक,गार्ड ने की युवक के साथ जमकर मारपीट , गाली गलौच-धक्का मुक्की... दोबारा नज़र न आने की भी धमकी.... देखें VIDEO...……

VIDEO ब्रेकिंग: कांग्रेस विधायक की सत्ता के नशे में खुलेआम गुंडागर्दी.... युवक ने पूछा आपने गांव के लिए क्या किया…फिर जो हुआ…विधायक,गार्ड ने की युवक के साथ जमकर मारपीट , गाली गलौच-धक्का मुक्की... दोबारा नज़र न आने की भी धमकी.... देखें VIDEO...……

पंजाब 21 अक्टूबर 2021। सोशल मीडिया पर पंजाब कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल और उनके सुरक्षाकर्मी का एक वीडियो खूब बायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी को एक युवक की पिटाई करते देखा जा रहा है. युवक की बस इतनी गलती थी कि उसने विधायक से पूछ लिया कि उन्होंने अपने गांव के लिए क्या काम किया है. वहीं इस वीडियो के बारे में बात करते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को कहा कि एक विधायक को लोगों की सेवा करनी चाहिए और इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान युवक ने विधायक से सवाल पूछा कि आपने गांव के लिए क्या किया। सवाल सुन विधायक जोगिंदर का गुस्सा फूट पड़ा। विधायक ने आव देखा न ताव सीधे उस युवक की पिटाई कर दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में मौजूद उनके सुरक्षाकर्मी भी युवक को पीटने लगते है।

वीडियो में देखा जा सकता है आस पास मौजूद लोगों युवक बचाने की जगह तमाशबीन बनकर उसको पिटते देखते रहे। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।